मुजफ्फरनगर में चुनाव में गड़बड़ी करने वालों के लिए परीक्षकों का नंबर जारी

इस खबर को शेयर करें

मुजफ्फरनगर । विधानसभा निर्वाचन के संबंध में शिकायत/ आपत्ति होने पर कोई भी नागरिक प्रेक्षकगणों से मोबाइल नंबर से बात कर सकते हैं। जिला निर्वाचन अधिकारी एवं जिला मजिस्ट्रेट के द्वारा सभी प्रेक्षकगणों के स्थानीय नंबर किए गए जारी कर दिए गए हैं।

जिला निर्वाचन अधिकारी एवं जिला मजिस्ट्रेट चन्द्र भूषण सिह ने जनपद के सभी नागरिकों का आह्वान करते हुए उन्हें जानकारी दी है कि भारत निर्वाचन आयोग के द्वारा जनपद मुजफ्फरनगर में विधानसभा सामान्य निर्वाचन 2022 को स्वतंत्र, निष्पक्ष एवं शांतिपूर्वक संपन्न कराने के उद्देश्य से प्रेक्षकगणों की नियुक्ति कर दी गई है। उन्होंने माननीय प्रेक्षकगणों की विस्तृत जानकारी देते हुए अवगत कराया कि मुजफ्फरनगर विधानसभा क्षेत्र से श्रीमती वी अमुथावल्ली आई. ए.एस. नियुक्त किया गया इनका मोबाइल नंबर 9443563789 जनसाधारण या राजनीतिक दल के लोग साय 4:00 से 5:00 बजे तक मिल सकते हैं इसी प्रकार चरथावल विधानसभा क्षेत्र से प्रेक्षक विश्वजीत वी0 माने आई0ए0एस0 नियुक्त किया गया है, इनका मोबाइल नंबर 9412710599 है जनसाधारण या राजनीतिक दल के लोग साय 4:00 से 5:00 बजे तक मिल सकते हैं। इसी प्रकार खतौली विधानसभा क्षेत्र से प्रेक्षक रविन्द्र रियांग आई0ए0एस0 को आयोग द्वारा प्रेक्षक नियुक्त किया गया है, जिनका मोबाइल नंबर 9412710593 है तथा बुढाना विधानसभा क्षेत्र से प्रेक्षक श्री अरिन्दम दकुआ आई0ए0एस0 को नियुक्त किया गया है। जिनका मोबाइल नंबर 9412710590 है। इसी प्रकार मीरापुर विधानसभा से प्रेक्षक दिव्यज्योति दत्ता आई0ए0एस0 को नियुक्त किया गया है जिनका मोबाइल नंबर 9412710594 है। इसी प्रकार पुरकाजी विधानसभा से प्रेक्षक एस0डी0 राव को नियुक्त किया गया है। जिनका मोबाइल नंबर 9412710595 है।

इसी प्रकार व्यय प्रेक्षक के रूप में आयोग द्वारा श्री आरपी मीना को नियुक्त किया गया है जिनका मोबाइल नंबर 9412710592 है। इसी प्रकार व्यय प्रेक्षक अश्विन प्रसाद को व्यय प्रेक्षक नियुक्त किया गया है। जिनका मोबाइल नंबर 9412710588 है। जिला निर्वाचन अधिकारी एवं जिला मजिस्ट्रेट ने समस्त जनपद वासियों का आह्वान करते हुए कहा है कि विधानसभा सामान्य निर्वाचन 2022 के संबंध में यदि किसी प्रकार की कोई भी शिकायत या आपत्ति हो तो संबंधित प्रेक्षकगणों को जानकारी उपलब्ध कराई जा सकती है।