
- अभी अभीः ज्ञानवापी में मिले ’शिवलिंग’ की फोटो ओर वीडियो वायरल, मच गया हडकंप, आप भी देंखे - May 17, 2022
- अभी अभीः ताजमहल के तहखाने में बंद 22 कमरों की तस्वीरें आई सामने, मच गया कोहराम - May 16, 2022
- मुजफ्फरनगर की पहलवान दिव्या काकरान ने जिले का नाम किया रोशन, कामनवेल्थ गेम्स में लेंगी हिस्सा - May 16, 2022
मुजफ्फरनगर। मुजफ्फरनगर जनपद में खतौली से भाजपा के विधायक और प्रत्याशी विक्रम सैनी का गुरुवार को भैसी गांव में जमकर विरोध किया गया। इस दौरान ग्रामीणों ने विक्रम सैनी के खिलाफ जमकर नारेबाजी की। वहीं ग्रामीणों ने भाजपा प्रत्याशी के सामने ही चौधरी जयंत सिंह के समर्थन में खूब नारे लगाए। प्रचार करने पहुंचे विधायक की गाड़ी का घेराव कर लोगों ने कहा कि विधायक ने उनके खिलाफ आपत्तिजनक बयान दिए हैं।
बताया गया कि गुरुवार को विधायक विक्रम सैनी गांव में पहुंचे थे। जब वह एक घर में बैठे थे, इसी दौरान सैकड़ों ग्रामीण एकत्र हो गए। इनमें सपा और रालोद कार्यकर्ता भी शामिल थे। लोगों का कहना था कि किसान आंदोलन के दौरान विक्रम सैनी ने विभिन्न बिरादरी के लोगों पर आपत्तिजनक टिप्पणी की थी। विधायक ने जिन लोगों को आतंकवादी बताया था, वह आज उनसे किस मुंह से वोट मांगने पहुंचे है। वहीं सुरक्षााकर्मियों ने विधायक को किसी तरह गांव से निकाला।