मुजफ्फरनगर-शामली का सर्वेः जाने किस सीट पर जीत रही कौन सी पार्टी

इस खबर को शेयर करें


मुजफ्फरननगर। उत्तर प्रदेश की 403 विधानसभा सीटों के लिए 7 चरणों में मतदान होगा. जिनके नतीजे 10 मार्च को आएंगे. उत्तर प्रदेश की जनता इस बार किस पार्टी को पसंद कर रही है, यह जानने के लिए ZEE MEDIA ने DesignBoxed के साथ मिलकर 6 दिसंबर से 17 जनवरी के बीच प्री-पोल सर्वे किया है. जिसमें कुल 11 लाख लोंगों की राय को शामिल किया गया है. मार्जिन प्लस-माइनस 4 प्रतिशत का रखा गया है. इस सर्वे में हम आपको पश्चिम उत्तर प्रदेश की जनता की राय बताने जा रहे हैं.

बीजेपी को 2017 के मुकाबले 15-19 सीटों का नुकसान हो सकता है
समाजवादी पार्टी की बात करें तो उसे 18-22 सीट का फायदा हो रहा है
कांग्रेस को न नफा न नुकसान होता नजर आ रहा है
बीएसपी 1 से 3 सीट का फायदा हो रहा है

नीचे देखें सीटवार कौन सी पार्टी किस सीट पर ले रही लीड

विधानसभा सीटविनिंग पार्टी प्रिडिक्शनरनर अप प्रिडिक्शन
बेहटबीजेपीसपा
नकुडबीजेपीसपा
सहारनपुर नगरसपाबीजेपी
सहारनपुरसपाबीजेपी
देवबंदसपाबीजेपी
रामपुर मनिहरबसपासपा
गंगोहसपाबीजेपी
कैरानासपाबीजेपी
थाना भवनसपा-रालोदबीजेपी
शामलीसपा-रालोदबीजेपी
बुढ़ानासपाबीजेपी
चरथावलसपा+बीजेपी
पुरकाजीबीजेपीसपा+
मुजफ्फरनगरबीजेपीसपा
खतौलीसपाबीजेपी
मीरापुरबीजेपीसपा
नजीबाबादसपाबीजेपी
नगीनासपाबीजेपी
बरहापुरसपाबीजेपी
धामपुरसपाबीजेपी
नेहताउरबीजेपीसपा
बिजनौरसपा+बीजेपी
चांदपुरबीजेपीसपा
नूरपुरबीजेपीसपा
कांठसपाबीजेपी
ठाकुरद्वारासपा+बीजेपी
मुरादाबाद ग्रामीणसपाबीजेपी
मुरादाबादसपाबीजेपी
कुंदरकीसपाबीजेपी
बिलारीसपाबीजेपी
चंदौसीबीजेपीसपा
असमौलीसपाबीजेपी
संभलसपाबीजेपी
स्वार टांडासपाबीजेपी
चमरौआसपाकांग्रेस
बिलासपुरबीजेपीसपा
रामपुरसपाबीजेपी
मिलकबीजेपीसपा
धनौराबीजेपीसपा
नौगांवा सादातसपाबीजेपी
अमरोहासपाबीजेपी
हसनपुरबीजेपीसपा
शिवालखाससपाबीजेपी
सरधनाबीजेपीसपा
हस्तिनापुरबीजेपीसपा
किथौरसपाबीजेपी
मेरठ केंटोनमेंटबीजेपीसपा
मेरठसपाबीजेपी
मेरठ दक्षिणबीजेपीसपा
छपरौलीबीजेपीसपा+
बड़ौतसपा+बीजेपी
बागपतबीजेपीसपा
लोनीसपा+बीजेपी
मुरादनगरबीजेपीसपा
साहिबाबादबीजेपीसपा
गाजियाबादबीजेपीसपा
मोदीनगरबीजेपीसपा
धौलानासपा+बीजेपी
हापुड़बीजेपीसपा
गणमुक्तेश्वरबीजेपीसपा
नोएडाबीजेपीसपा
दादरीबीजेपीसपा
जेवरबीजेपीसपा
सिकंदराबादबीजेपीसपा
बुलंदशहरबीजेपीसपा
स्यानाबीजेपीसपा
अनूपशहरबीजेपीसपा
दिबाईबीजेपीसपा
खुर्जाबीजेपीसपा
शिकारपुरबीजेपीसपा