मुजफ्फरनगर में सरदार पटेल जयंती पर पुलिस ने किया रन फॉर यूनिटी का आयोजन

इस खबर को शेयर करें

मुजफ्फरनगर। देश के प्रथम गृह मंत्री सरदार वल्लभ भाई पटेल की जयंती के अवसर पर पुलिस विभाग के द्वारा देश की एकता और अखण्डता को समर्पित रन फॉर युनिटी का आयोजन किया। इस दौरान स्कूली बच्चों के साथ पुलिस विभाग के अफसर और कर्मचारियों ने भी सड़क पर दौड़ लगाई और देश के विकास में योगदान के लिए सभी लोगों को जागरुक करने का काम किया।

रविवार को राष्ट्रीय एकता दिवस के अवसर पर पुलिस विभाग द्वारा रिजर्व पुलिस लाइन से रन फॉर यूनिटी का आयोजन किया गया। मुख्य अतिथि एसपी क्राईम प्रशान्त कुमार प्रसाद ने इस अवसर पर सरदार वल्लभ भाई पटेल को श्र(ांजलि अर्पित करते हुए पुलिस कर्मियों को शपथ ग्रहण कराई। प्रतिसार निरीक्षक मौहम्मद नदीम ने बताया कि पुलिस विभाग द्वारा रिजर्व पुलिस लाईन मुजफ्फरनगर में रन फॉर यूनिटी कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस दौड़ में पुलिस मार्डन स्कूल के बच्चे व पुलिस अधिकारी और कर्मचारियों ने प्रतिभाग किया। एसपी क्राईम प्रशान्त कुमार प्रसाद ने रिजर्व पुलिस लाइन से हरी झंडी दिखाकर इस रन फॉर यूनिटी को रवाना किया। यह दौड पुलिस लाइन में मौजूद आदेश कक्ष से प्रारंभ होकर कंट्रोल रूम, अपराध शाखा, नटराज चौराहा रेलवे रोड, मदन स्वीट्स से महिला थाना होते हुए पुलिस लाइन में जाकर समाप्त हुई।