मुजफ्फरनगर में लूट में फरार बदमाशों को पुलिस ने दबोचा, हथियार के साथ लूट की रकम बरामद

इस खबर को शेयर करें

मुजफ्फरनगर। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक द्वारा जनपद में चलाये जा रहे वांछितो की गिरफ्तारी के अभियान में गठित टीम द्वारा पुलिस अधीक्षक नगर के मार्गदर्शन एवं क्षेत्राधिकारी नई मंडी के निर्देशन में थाना प्रभारी नई मंडी के नेतृत्व में दो फरार लुटेरो को पुलिस ने चेंकिग के दौरान गिरफ्तार किया है। जिसमे 26 सितंबर 2021 को वादी राहुल गोयल पुत्र नन्दकिशोर गोयल निवासी 28 घेरखत्ती नई मण्डी मु0नगर द्वारा थाना नई मंडी के घर में घुसकर डकैती एंव लूट की गयी थी। जिसके सम्बन्ध में थाना नई मंडी पर मु0अ0स0 484/21 धारा 392 भादवि पंजीकृत किये गए है। जिस पर वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक द्वारा घटना के खुलासे को लेकर टीमो का गठन किया गया था।

जिसमें दिनांक 01/10/21 को 06 अभियुक्तगणो के गिरफ्तार कर 12 लाख रूपये बरामद किये थे। इस क्रम में उच्चाधिकारीगण के निकट पर्यवेक्षण में इंस्पेक्टर पंकज पन्त प्रभारी निरीक्षक थाना नई मंडी मुजफ्फरनगर के नेतृत्व में पुलिस टीम द्वारा मुखबिर की सूचना के आधार पर उपरोक्त मुकदमें वांछित चल रहे हिमांशु उर्फ काला पुत्र प्रमोद उर्फ पप्पू निवासी खालापार बाल्मिकी मंदिर के पास थाना कोतवाली नगर मु0नगर व चूरा उर्फ अभिनव उर्फ सोनू पुत्र कमल निवासी हनुमान चौक किला मौहल्ला थाना कोतवाली नगर मु0नगर को भोपा रोड श्रीराम स्वीटस से भोपा की तरफ से चैकिंग के दौरान गिरफ्तार किया गया।

पुलिस ने अभियुक्तों के पास से 63500 रूपये, सम्बन्धित मु0अ0सं0 484/21 धारा 395/412/342 भादवि) व एक मो0सा0 अपाची एक तमंचा 12 बोर मय एक अदद जिन्दा कारतूस 12 बोर व एक चाकू बरामद किया है। जिसके सम्बन्ध में थाना नई मंडी पर मु0अ0स0 527/21 धारा 3/25 शस्त्र तथा मु०अ०स० 528/21 धारा 4/25 शस्त्र अधि0 पंजीकृत करके अभियुक्तगणो को जेल भेजा जा रहा। तथा अभियुक्त गण शातिर किस्म के अपराधी है। अभियुक्त गणों की निशादेही पर रूपये घटना में लूटे गये रूपये बरामद की गये है। अभियुक्त गणो का अपराधिक इतिहास की जानकारी की जा रही है। इस गैंग के फरार सदस्यों की गिरफ्तारी के प्रयास किये जा रहे है।