अनुराग सिंह बने मुजफ्फरनगर के नये एसपी ट्रैफिक

इस खबर को शेयर करें

मुजफ्फरनगर। शासन ने देर रात 11 पीपीएस अफसरों का तबादला किया है। इसी के चलते हमीरपुर के एएसपी अनुराग सिंह को मुजफ्फरनगर में एसपी ट्रैफिक बनाकर भेजा गया है। यहां पर यह पद करीब एक साल से रिक्त चल रहा था।

जून 2020 में एसपी ट्रैफिक बीबी चौरसिया अलीगढ़ तबादला हो जाने के बाद शासन ने उनके स्थान पर राम अभिलाष त्रिपाठी को यहां एसपी ट्रैफिक बनाया था, आईपीएस में प्रमोशन हो जाने के बाद राम अभिलाष त्रिपाठी को सितम्बर 2020 में सि(ार्थनगर का एसपी बना दिया गया, इसके बाद यहां पर एसपी ट्रैफिक का पद रिक्त ही चला आ रहा है। देर रात 11 पीपीएस अफसरों का तबादला हुआ, जिसमें 2004 बैच के पीपीएस अफसर अनुराग सिंह अपर पुलिस अधीक्षक यातायात मुजफ्फरनगर बनाए गए हैं। मूल रूप से जनपद फैजाबाद के निवासी अनुराग सिंह ने बी.एससी. एलएलबी तक शिक्षा ग्रहण की है। उनका जन्म 9 अक्टूबर 1979 को चन्द्रबाबू सिंह के परिवार में हुआ। अनुराग सिंह पुलिस उपाधीक्षक के रूप में जनपद हमीरपुर में सीओ सदर का दायित्व संभाल रहे हैं। 30 सितम्बर 2021 को उनको एएसपी रैंक में प्रोन्नति मिली। इसी के चलते शासन ने उनका स्थानांतरण एसपी ट्रैफिक के रूप में मुजफ्फरनगर जनपद में किया है।