मुजफ्फरनगर में 17 उम्मीदवारों के नामांकन निरस्त, मचा हड़कंप

इस खबर को शेयर करें

मुजफ्फरनगर। जिले की छह विधानसभा सीटों के लिए नामांकन पत्रों की जांच के बाद 17 प्रत्याशियों के नामांकन निरस्त हो गए हैं, इनमें मीरापुर के आप प्रत्याशी सरदार जोगेंद्र सिंह बांकुरा का नाम भी शामिल हैं।

जिला सहायक निर्वाचन अधिकारी संजीव कुमार ने बताया कि चरथावल विधानसभा सीट पर 18 प्रत्याशियों ने नामांकन दाखिल किया था। जांच के बाद महफूज राना, अरशद राना, राज सिंह और याकूब के नामांकन निरस्त किए गए हैं। अब इस सीट पर 14 प्रत्याशी शेष रह गए हैं। पुरकाजी विधानसभा सीट पर एक सत्यपाल का नामांकन निरस्त हुआ है। यहां अब 12 प्रत्याशी शेष रह गए हैं। शहर सदर सीट से जहीर और आस मोहम्मद का नामांकन निरस्त हुआ है। अब इस सीट पर 18 प्रत्याशी शेष हैं। बुढ़ाना विधानसभा सीट पर राजेंद्र कुमार और शहजाद का नामांकन निरस्त हुआ है। यहां अब 11 प्रत्याशी बाकी है। खतौली विधानसभा सीट पर जगपाल का नामांकन निरस्त हुआ है। यहां 12 प्रत्याशी बाकी है। इसी तरह मीरापुर विधानसभा सीट पर सबसे ज्यादा सात नामांकन निरस्त हुए है। यहां अब 19 प्रत्याशी मैदान में है। जिन सात के नामांकन निरस्त हुए है उनमें आप के प्रत्याशी जोगेंद्र सिंह बांकुरा, गुरविंदर सिंह, वकार अजहर, सुरेंद्र कुमार, गुरदर्शन सिंह, अनिल कुमार और बबलू राम शामिल है।

दाखिल हुए थे 137 नामांकन
सीट नामांकन
मुजफ्फरनगर 29
मीरापुर 26
बुढ़ाना 19
चरथावल 23
खतौली 17
पुरकाजी 23