मुजफ्फरनगर में साइबर ठगों से पुलिस ने वापस कराए 70000

इस खबर को शेयर करें

मुजफ्फरनगर । साइबर हेल्प सेन्टर ने ठगे गये 70,000 रुपये वापस करा दिए।

आवेदक राम अवतार पुत्र श्री दलवीर सिंह निवासी ग्राम बहादरपुर गढी थाना शाहपुर द्वारा साइबर हेल्प सेन्टर को प्रार्थना पत्र देकर बताया कि अज्ञात व्यक्ति(साइबर ठग) द्वारा एटीएम क्लोन करके आवेदक के खाते से 01,49,998 रुपये स्थान्तरित कर लिए है।

साइबर हेल्प सेन्टर द्वारा तत्काल कार्यवाही करते हुए बैंकिग लोकपाल को फ्राड से अवगत कराकर 50,000 रूपये की धनराशि को आवेदक के खाते में वापस कराया गया। आवेदक देवव्रत पुत्र श्री सुधीर बालियान निवासी कस्बा व थाना शाहपुर जनपद द्वारा साइबर हेल्प सेन्टर को प्रार्थना पत्र देकर बताया कि अज्ञात व्यक्ति (साइबर ठग) द्वारा व्यापारी बनकर मनी रिक्वेस्ट भेजकर उनके खाते से 20,000/- रुपये स्थान्तरित करा लिए है।

साइबर हेल्प सेन्टर द्वारा कार्यवाही करते हुए भारत-पे को फ्राड से अवगत कराकर 20,000 रूपये की सम्पूर्ण धनराशि को आवेदक के खाते में वापस कराया गया।आवेदकों द्वारा साईबर हेल्प सेन्टर द्वारा की गयी तत्काल कार्यवाही के लिए धन्यवाद दिया गया।