2 अक्टूबर को मुजफ्फरनगर में रामधुन के साथ फहराया जाएगा तिरंगा

इस खबर को शेयर करें

मुजफ्फरनगर । गांधी जयंती 2 अक्टूबर को सरकारी कार्यालय व प्रमुख इमारतों पर प्रातः 8ः00 बजे ध्वजारोहण किया जाएगा।

अपर जिलाधिकारी वित आलोक कुमार की अध्यक्षता में जिला पंचायत सभागार में ”महात्मा गांधी जयंती समारोह” 02 अक्टूबर 2021 को मनाये जाने के संबंध में कार्यक्रम निर्धारण हेतु बैठक सम्पन्न हुई। बैठक में अपर जिलाधिकारी ने कार्यक्रम की रूप रेखा तय करते हुए सम्बंधित विभागीय अधिकारियों को उनके विभागीय कार्यो के अनुरूप आवश्यक दिशा निर्देश दिये। उन्होंने कहा कि पहले से ही सभी सरकारी भवनों, कार्यालयों, सार्वजनिक स्थलों व मलिन बस्तियों में साफ-सफाई सुनिश्चित कर लिया जाए। उन्होंने कहा कि इस अवसर सभी प्रमुख स्थानों पर रामधुन बजाई जाए तथा महात्मा गांधी जी व श्री लाल बहादुर शास्त्री जी के चित्रों का अनावरण एवं माल्यर्पण किया जाए। उन्होंने कहा कि रात्रि में सभी प्रमुख स्थानों पर रोशनी की व्यवस्था सुनिश्चित की जाए। एस0पी0 सीटी ने शांति एवं कानून व्यवस्था सुचारू एवं सुव्यवस्थित रहने के संबध में लोगो को आस्वस्त किया।

अपर जिलाधिकारी ने 02 अक्टूबर 2021 को जनपद में होने वाले कार्यक्रमों की निर्धारित रूप रेखा के अनुसार बताया कि प्रातः 07 बजे स्कूली बच्चो द्वारा प्रार्थना एवं प्रभार फेरी का आयोजन किया जाएगा। ओर उन्होंने कहा कि 02 अक्टूबर को सभी राजकीय भवनों एवं शिक्षण संस्थाओं पर राष्ट्रीय ध्वज प्रातः 08 बजे फहराया जायेगा, तदुपरान्त आजादी की रक्षा एवं राष्ट्र की एकता से सम्बंधित संकल्प लिया जाएगा। अपर जिलाधिकारी ने नगर निकायों एवं वार्डो में साफ-सफाई सुनिश्चित करने के दृष्टिगत सम्बंधित अधिशासी अधिकारी को निर्देशित किया। वृक्षारोपण हेतु वन विभाग एवं स्टेडियम में वाक रेस आयोजन के संबंध में सम्बंधित क्रीड़ा अधिकारी को निर्देशित किया गया। जिला पंचायत राज अधिकारी को सभी ग्राम पंचायतों में श्रमदान सुनिश्चित कराने सहित इसी प्रकार आगनबाड़ी तथा ए0एन0एम0 सेन्टरो पर भी श्रमदान कार्यक्रम आयोजित किये जाने हेतु निर्देशित किया गया। उन्होंने बताया कि दोपहर 12 बजे मरीजों को फल वितरण कार्यक्रम किया जाएगा। बैठक में समस्त अधिकारी उपस्थित रहे।