मुजफ्फरनगर के नवनियुक्त जिलाधिकारी उमेश चंद्र मिश्रा ने संभाला कार्यभार

Muzaffarnagar's newly appointed District Magistrate Umesh Chandra Mishra took charge
Muzaffarnagar's newly appointed District Magistrate Umesh Chandra Mishra took charge
इस खबर को शेयर करें

मुजफ्फरनगर। जनपद के नवनियुक्त जिलाधिकारी उमेश चंद्र मिश्रा ने आज सुबह कचहरी परिसर में पहुंचकर जिला कोषागार कार्यालय में विधिवत रूप से जिलाधिकारी मुजफ्फरनगर के पद का पदभार संभाल लिया है।

नवनियुक्त डीएम ने कार्यवाहक जिलाधिकारी मुख्य विकास अधिकारी संदीप भागिया से ग्रहण किया। इस अवसर पर मुख्य विकास अधिकारी संदीप भागिया, अपर जिलाधिकारी प्रशासन नरेंद्र बहादुर सिंह एवं अपर जिलाधिकारी वित्त और राजस्व, गजेंद्र कुमार और नगर मजिस्ट्रेट विकास कश्यप एवं समस्त उप जिलाधिकारी सहित अन्य वरिष्ठ अधिकारी गण मौजूद रहे।

इससे पूर्व सभी अधिकारियों ने कलैक्ट्रेट में पहुंचने पर नवनियुक्त डीएम उमेश चन्द्र मिश्रा का बुके देकर स्वागत किया। कार्यभार ग्रहण करने के पश्चात जिलाधिकारी उमेश चन्द्र मिश्रा ने विकास भवन सभागार में पत्रकारों से परिचय प्राप्त किया और अपनी आगामी कार्ययोजना के बारे में बताया।