- हरियाणा और जम्मू कश्मीर के एक्जिट पोल-जानें किसकी बन रही सरकार - October 5, 2024
- शिक्षक का दोबारा करना पड़ा पोस्टमार्टम, रूह कंपा देने वाली रिपोर्ट आई सामने - October 5, 2024
- ‘लालू यादव’ का निधन, अस्पताल में उपचार के दौरान थम गई सांसें - October 5, 2024
नई दिल्ली: हेमा कमेटी की रिपोर्ट के बाद मलयालम फिल्म इंडस्ट्री में सेक्सुअल हैरेसमेंट और कास्टिंग काउच के मुद्दों पर बवाल मचा हुआ है। कई एक्ट्रेस सामने आकर अपनी आपबीती सुना रही हैं और एफआईआर दर्ज करवा रही हैं। ऐसा नहीं है कि हीरोइनों के साथ छेड़छाड़ की घटनाएं पहली बार सामने आ रही हैं। समय-समय पर एक्ट्रेसेस ने अपने साथ हुई घटनाओं को शेयर किया है। टीवी की छोटी आनंदी यानी अविका गौर ने भी अपने साथ हुई एक चौंकाने वाली घटना का खुलासा किया है।
बॉडीगार्ड ने किया था शोषण
अविका गौर ने हाउटरफ्लाई को दिए इंटरव्यू में बताया कि कजाकिस्तान में उनके खुद के बॉडीगार्ड ने उनके साथ गलत हरकत की। उन्होंने कहा, “भारत में तो यह होता है, लेकिन मेरे साथ यह कजाकिस्तान में हुआ। कुछ बॉडीगार्ड्स हमेशा आपके साथ रहते हैं, लेकिन एक होता है, जो अपनी हदें पार करता है।”
स्टेज पर जाने के दौरान हुई घटना
अविका ने बताया कि जब वह एक इवेंट के दौरान स्टेज की ओर जा रही थीं, तभी उनके बॉडीगार्ड ने उन्हें गलत तरीके से छूने की कोशिश की। उन्होंने कहा, “मुझे याद है कि किसी ने मुझे पीछे से छुआ। जब मैं पीछे मुड़ी, तो वहां सिर्फ मेरा बॉडीगार्ड था। यह दूसरी बार हो रहा था, और मैंने इसे वहीं रोक दिया।”
बॉडीगार्ड ने मांगी माफी, अविका ने दी चेतावनी
अविका ने अगली बार उस बॉडीगार्ड को पकड़कर चिल्ला दिया, जिसके बाद उसने माफी मांगी। एक्ट्रेस ने कहा, “यह बहुत शर्मनाक था। मैंने उसे माफी मांगने दिया, लेकिन वे नहीं समझते कि उनकी ऐसी हरकत का दूसरे व्यक्ति पर क्या प्रभाव पड़ता है।”