कोरोना पर बुरी खबर, एक ही दिन में 1000 लोगों की मौत

इस खबर को शेयर करें

मास्‍को, एजेंसियां। दुनिया के कई मुल्‍कों में कोरोना महामारी अभी भी कहर बरपा रही है। मौजूदा वक्‍त में रूस में हालात खराब हैं और आए दिन कोरोना से होने वाली मौतें नया रिकार्ड बना रही हैं। ब्राजील में भी कोरोना से होने वाली मौतों में फिर बढ़ोतरी देखी जा रही है। अमेरिका में कोरोना के मामले धीरे-धीरे कम हो रहे हैं लेकिन अभी भी महामारी से रोजाना एक हजार से ज्‍यादा मौतें हो रही हैं। जान्स हापकिन्स यूनिवर्सिटी के अनुसार दुनियाभर में कोरोना के मामले बढ़कर 24 करोड़ से ऊपर हो गए हैं जबकि 48.8 लाख से ज्‍यादा लोगों की मौत हो गई है।

रूस में एक हजार से ज्‍यादा मौतें

रूस में कोरोना महामारी का घातक प्रकोप नजर आ रहा है। रूस में पहली बार कोरोना से एक दिन में मरने वालों की संख्‍या एक हजार को पार कर गई है। समाचार एजेंसी एपी की रिपोर्ट के मुताबिक रूस में बीते 24 घंटे में 33,208 मामले सामने आए जबकि 1,002 लोगों की मौत हो गई। रिपोर्ट में कहा गया है कि रूस कोरोना की नई लहर का सामना कर रहा है। एक दिन पहले शुक्रवार को रूस में कोरोना से 999 लोगों की मौत हुई थी। रूस में कोरोना संक्रमण के 7,804,750 मामले सामने आ चुके हैं।