- दिल टूट गया, मेहनत बेकार हुई… हरियाणा चुनाव के नतीजों पर छलका कुमारी सैलजा का दर्द - October 14, 2024
- हरियाणा में INLD के सामने अस्तित्व बचाने का संकट, छिन सकता है पार्टी सिंबल - October 14, 2024
- हरियाणा में यूं ही नहीं 17 को शपथ ले रही बीजेपी सरकार, इसके पीछे छिपा है बड़ा सियासी संदेश - October 14, 2024
Navratri 2024 Upay: सनातन धर्म हर तिथि, हर पर्व का अपना विशेष महत्व बताया गया है. अश्विन अमावस्या के बाद शुक्ल पक्ष की प्रतिपदा तिथि से नवरात्रि की शुरुआत होती है. पितरों की विदाई के अगले दिन से ही नवरात्रि की शुरुआत होती है. बता दें 3 अक्टूबर 2023 से मां दुर्गा के नवरात्रि की शुरुआत होगी. अश्विन माह में आने वाले नवरात्रि को शारदीय नवरात्रि के नाम से जाना जाता है.
शास्त्रों के अनुसार नवरात्रि में नौ दिन तक मां दुर्गा के विभिन्न रुपों का पूजन किया जाता है. मान्यता है कि ये 9 दिन मां दुर्गा धरती पर भक्तों के बीच आती हैं और उनकी श्रद्धा भाव से प्रसन्न होकर उनकी हर मुराद पूरी करती हैं. ज्योतिष शास्त्र के अनुसार अगर नवरात्रि के 9 दिन दुर्गा सप्तशती का पाठ किया जाए, तो व्यक्ति के पुरुषार्थ में वृद्धि होती है. इसके साथ ही, व्यक्ति को काम-क्रोध आदि विषयों पर विजय की प्राप्ति होती है.
इन परेशानियों से मिलेगा छुटकारा
ज्योतिष शास्त्र के अनुसार संसार में हर व्यक्ति किसी न किसीस परेशानी से घिरा हुआ है. पारिवारिक कलह से लेकर संपत्ति विवाद आदि जैसी समस्याओं से बचने के लिए नवरात्रि में दुर्गा सप्तशती का पाठ करना लाभदायी बताया गया है. व्यक्ति को पूरी मेहनत के बाद भी कार्यों में सफलता नहीं मिलती. अगर आप भी इनमें से किसी समस्या से परेशान हैं, तो विधिपूर्वक दुर्गा सप्तशती का पाठ करें, इससे उन्हें संकटों से मुक्ति मिलेगी.
मान्यता है कि वैसे तो दुर्गा सप्तशती का पाठ नित्य रूप से किया जाता है. लेकिन अगर नित्य रूप से इसका पाठ नहीं कर पाते, तो नवरात्रि के 9 दिन नित्य रूप से दुर्गा सप्तशाती का पाठ किया जाता है. नियमित रूप से इसका पाठ मां दुर्गा की प्रतिमा के सामने खड़े होकर करें. शास्त्रों के अनुसार दुर्गा सप्तशती का पाठ करना और सुनना गृहस्थों के लिए वरदान साबित होती है. इससे घर में मौजूद नकारात्मकता समाप्त होती है.