छत्तीसगढ़ के कांकेर में मुठभेड़ के दौरान 10 लाख का इनामी नक्सली ढेर, पुलिसकर्मी शहीद

Naxalite carrying reward of Rs 10 lakh killed during encounter in Kanker, Chhattisgarh, policeman martyred
Naxalite carrying reward of Rs 10 lakh killed during encounter in Kanker, Chhattisgarh, policeman martyred
इस खबर को शेयर करें

कांकेर: छत्तीसगढ़ के कांकेर जिले में रविवार को मुठभेड़ के दौरान 10 लाख रुपए के इनामी नक्सली की मौत हो गई जबकि एक पुलिसकर्मी शहीद हो गया. पुलिस के एक वरिष्ठ अधिकारी ने यह जानकारी दी. पुलिस महानिरीक्षक (बस्तर क्षेत्र) सुंदरराज पी ने बताया कि नक्सल रोधी अभियान के तहत संयुक्त बलों के एक दल की कार्रवाई के दौरान छोटेबेठिया थाने के तहत हिदुर गांव के पास एक जंगल में मुठभेड़ हुई.

अधिकारी ने बताया कि हिदुर जंगल में नक्सलियों की मौजूदगी के बारे में एक खुफिया जानकारी मिलने के के बाद अभियान शुरू किया गया था. उन्होंने कहा कि राज्य पुलिस की जिला रिजर्व गार्ड (डीआरजी), बस्तर फाइटर्स के कर्मी, सीमा सुरक्षा बल (बीएसएफ) और जिला बल के जवान इस अभियान में शामिल थे.

नक्सलियों ने की अंधाधुंध गोलीबारी
अधिकारी ने बताया कि गश्ती दल जंगल की घेराबंदी कर रहा था कि तभी नक्सलियों ने उन पर अंधाधुंध गोलीबारी कर दी, जिसके बाद मुठभेड़ शुरू हो गई. उन्होंने बताया कि इस मुठभेड़ में कांकेर के पखांजुर क्षेत्र के संगम गांव के रहने वाले बस्तर फाइटर्स के कांस्टेबल रमेश कुरेठी शहीद हो गए.

आईजी ने कहा कि घटनास्थल से एके-47 राइफल के साथ नागेश नामक नक्सली का शव बरामद किया गया. नागेश स्वयंभू परतापुर स्थानीय गुरिल्ला दस्ता (एलजीएस) कमांडर/एरिया कमेटी सदस्य (एसीएम) था. उसके सिर पर 10 लाख रुपये का इनाम था. उन्होंने बताया कि इलाके में तलाश अभियान जारी है.