- अभी अभीः मुंबई में बाबा सिद्दीकी की अंधाधुंध गोलियां बरसाकर हत्या, मारी इतनी गोलियां कि… - October 12, 2024
- यूपी में अधिकारियों की सूची हो रही तैयार! अब गिरेगी गाज; सभी DM को… - October 12, 2024
- दशहरा पर राजस्थान के कर्मचारियों को मिला दिवाली गिफ्ट, सीएम ने किया बोनस का ऐलान - October 12, 2024
Neeraj Chopra, World Athletics Rankings: टोक्यो ओलंपिक में गोल्ड मेडल जीतकर देश का मान बढ़ाने वाले जैवलिन थ्रोअर नीरज चोपड़ा ने इतिहास रच दिया है. उन्होंने ऐसा कमाल किया है, जो आज तक कोई भी भारतीय नहीं कर पाया. नीरज ने इस उपलब्धि को हासिल करने में महान एथलीट एंडरसन पीटर्स को पछाड़ दिया.
इतिहास के पन्नों में दर्ज हुआ नाम
ओलंपिक चैंपियन भाला फेंक एथलीट नीरज चोपड़ा का नाम इतिहास के पन्नों में हमेशा के लिए दर्ज हो गया है. हरियाणा से ताल्लुक रखने वाले 25 साल के इस स्टार ने सोमवार को पुरुषों की जैवलिन थ्रो रैंकिंग में दुनिया के नंबर-1 एथलीट बनने का गौरव हासिल किया. वह इस उपलब्धि को हासिल करने वाले भारत के पहले एथलीट बन गए हैं. चोपड़ा ने महान एथलीट एंडरसन पीटर्स को पीछे छोड़ा.
दोहा में जीता गोल्ड
नीरज चोपड़ा ने हाल में दोहा डायमंड लीग में 88.67 मीटर दूर भाला फेंकते हुए गोल्ड मेडल जीता था. इसी की बदौलत चोपड़ा को रैंकिंग में नंबर-1 पर पहुंचने में मदद मिली. इसी स्पर्धा में ओलंपिक सिल्वर मेडलिस्ट जाकूब वादलेच दूसरे स्थान पर रहे थे. उन्होंने 88.63 मीटर की दूरी पर भाला फेंका था. वर्ल्ड चैंपियन एंडरसन पीटर्स 85.88 मीटर की दूरी पर भाला फेंककर तीसरे स्थान पर रहे थे.
टोक्यो ओलंपिक में बने चैंपियन
नीरज चोपड़ा ने साल 2021 में खेले गए टोक्यो ओलंपिक गेम्स में इतिहास रचा था. उन्होंने तब ऐतिहासिक गोल्ड मेडल जीता था. इतना ही नहीं, वह एथलेटिक्स में ओलंपिक गोल्ड जीतने वाले भारत के पहले एथलीट बने थे. चोपड़ा ने तब 87.58 मीटर की दूरी पर भाला फेंका. उन्होंने इसके बाद ज्यूरिख में प्रतिष्ठित डायमंड लीग में भी गोल्ड मेडल देश को दिलाया था. उनका लक्ष्य पेरिस ओलंपिक गेम्स में इसी निरंतरता को बरकरार रखना है, जो 2024 में होने है.