Rajasthan CET 2024 : राजस्थान कर्मचारी चयन बोर्ड (RSMSSB) ने कॉमन एलिजिबिलिटी टेस्ट (CET) 2024 ग्रेजुएट लेवल परीक्षा की नई तारीख घोषित कर दी है. बोर्ड ने अपनी वेबसाइट rsmssb.rajasthan.gov.in पर सीईटी ग्रेजुएट लेवल परीक्षा का डिटेल शेड्यूल अपलोड कर दिया है. पहले यह परीक्षा 21 सितंबर से शुरू होनी थी.
शेड्यूल के अनुसार, राजस्थान सीईटी ग्रेजुएट लेवल परीक्षा 27 और 28 सितंबर से आयोजित की जाएगी. परीक्षा दोनो दिन दो शिफ्ट में और ऑफलाइन मोड में होगी. परीक्षा में उम्मीदवारों को अपने साथ एडमिट कार्ड और फोटो पहचान पत्र लेकर जाना होगा. एडमिट कार्ड परीक्षा से कुछ दिन पहले जारी किए जाएंगे.
Rajasthan CET 2024 : तीन घंटे की होगी परीक्षा
राजस्थान सीईटी ग्रेजुएट लेवल परीक्षा का आयोजन दो शिफ्ट में किया जाएगा. पहली शिफ्ट में परीक्षा सुबह नौ बजे से शुरू होकर 12 बजे तक होगी. जबकि दूसरी शिफ्ट में परीक्षा अपराह्न तीन बजे से शाम छह बजे तक चलेगी. मतलब यह है कि राजस्थान सीईटी ग्रेजुएट लेवल परीक्षा तीन घंटे की होगी.
Rajasthan CET 2024 : 25 जिलों में होगी परीक्षा
राजस्थान सीईटी ग्रेजुएट लेवल का आयोजन प्रदेश के 25 जिलों में किया जाएगा. राजस्थान कर्मचारी चयन आयोग ने परीक्षा केंद्रों की भी सूची जारी कर दी है. जिन जिलों में परीक्षा होगी, उनके नाम हैं- जोधपुर, अजमेर, बीकानेर, उदयपुर, कोटा, सीकर, पाली, टोंक, श्रीगंगानगर, बारां, अलवर, ब्यावर, भीलवाड़ा, बूंदी, चित्तौड़गढ़, दौसा, झालावाड़, कोटपूतली, नागौर, राजसमंद, सवाई, डूंगरपुर और हनुमानगढ़.