
- अभी अभी: भूकंप से हिली हिमाचल की धरती, सहमें लोग, जाने कहां कितना रहा असर - September 24, 2023
- करनाल में व्यापारी को गोलियों से भूना, मौत, गैंगवार की आशंका - September 24, 2023
- हरियाणा में बदल सकता है चुनावी समीकरण, कांग्रेस अध्यक्ष से मिले INLD चीफ अभय चौटाला - September 24, 2023
अंबाला: हरियाणा के किसानों का लंबा इंतजार आज खत्म हो गया. सूरजमुखी की फसलें तैयार होकर मंडी में बिकने के लिए तैयार हैं. आज से हरियाणा की मंडियों में सरकारी खरीद शुरू होनी है और आज ही सरकार ने सूरजमुखी की खरीद के लिए नया नियम लागू कर दिया है. इस नियम के लागू होने से किसानों को फायदा तो होगा ही, उनकी मुश्किलें भी कम होंगी.
आज से किसान अपनी सूरजमुखी की फसल प्राइवेट आढ़तियों को भी बेच सकते हैं और सरकार किसानों के खाते में 1000 रुपये प्रति क्विंटल के हिसाब से रुपये भी देगी. भावांतर योजना के तहत किसानों के खातों में एक हजार रुपये प्रति क्विंटल के हिसाब से डाल दिए जाएंगे. इस बारे में मंडी सचिव ने बताया कि एक जून से किसान कहीं भी अपनी सूरजमुखी की फसल बेच सकते हैं.
सरकार भावांतर योजना के तहत उनके खाते में एक हजार रुपये डाल देगी. मंडी सचिव ने बताया कि सूरजमुखी की खरीद के लिए अंबाला में चार सेंटर बनाए गए हैं, जिसमें एक सेंटर अंबाला शहर, अंबाला कैंट, शहजादपुर और मुलाना में है. साथ ही मंडी प्रशासन की तरफ से किसानों के लिए सभी प्रकार की व्यवस्था कर दी गई है, ताकि किसानों को किसी तरह की दिक्कतों का सामना ना करना पड़े.