बिहार में स्कूलों की नई टाइमिंग जारी, केके पाठक का पुराना आदेश रद्द, जान लें नया शेड्यूल

New timing of schools released in Bihar, KK Pathak's old order cancelled, know the new schedule
New timing of schools released in Bihar, KK Pathak's old order cancelled, know the new schedule
इस खबर को शेयर करें

पटना: बड़ी खबर बिहार से है जहां सरकारी स्कूलों की टाइमिंग में बदलाव कर दिया गया है. दरअसल पहले सरकारी स्कूलों की टाइमिंग सुबह 9:00 बजे से शाम 5:00 बजे तक थी जिसे अब बदलते हुए नया आदेश जारी किया है. बिहार में शिक्षा विभाग के अपर मुख्य सचिव के के पाठक ने सुबह 9:00 बजे से शाम 5:00 बजे तक चलने वाले आदेश को रद्द कर दिया है.

सरकार का यह आदेश 28 नवंबर 2023 को निकाला गया था. नए नियमों के मुताबिक अब सुबह 10:00 बजे से शाम 4:00 बजे तक ही बिहार में सरकारी विद्यालयों की कक्षाएं चलेंगी. वहीं दूसरी और 4:00 से 4:15 तक का समय होमवर्क और अन्य कार्यों के लिए चुना गया है. इस दौरान बिहार के सरकारी स्कूलों में रोजाना 8 घंटी यानी 8 क्लास की पढ़ाई होगी.

मालूम होगी कि केक पाठक के इस फैसले के खिलाफ बिहार में शिक्षक से लेकर कई जनप्रतिनिधि तक मुखर हो गए थे ऐसे में अब अंततः विभाग ने स्कूलों की टाइमिंग में बदलाव का निर्णय लिया है. केके पाठक के आदेश के खिलाफ शिक्षकों ने आंदोलन करने की भी धमकी दी थी.