
- छत्तीसगढ़ में भारी से अति भारी बारिश और आकाशीय बिजली की चेतावनी - September 21, 2023
- प्रियंका गांधी ने किया छत्तीसगढ़ का दौरा, महिलाओं के साथ सुवा नृत्य में लिया हिस्सा - September 21, 2023
- पहले बीबी-बच्चों को दिया जहर, फिर खुद भी कर लिया सुसाइड, मध्यप्रदेश में चार शव मिलने से मचा हड़कंप - September 21, 2023
बहराइच: यूपी के जनपद बहराइच में एक सनसनी खेज वारदात सामने आई है. यहां सुहागरात के ही दिन नव दंपति की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई. दोनों पति-पत्नी का शव परिवार वालों ने कमरे से बरामद किया. परिजनों की सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. वहीं नव दंपति की मौत से परिवार में कोहराम मचा हुआ है.
जनपद बहराइच में कैसरगंज थाना क्षेत्र के गोड़हिया नंबर 4 के रहने वाले सुंदर यादव के पुत्र प्रताप यादव की शादी 30 मई को गोड़हिया नंबर 3 के रहने वाली पुष्पा से हुई थी. दोनों की बारात 31 को घर वापस पहुंची. घर में खुशी का माहौल था, लेकिन भगवान को कुछ अलग की मंजूर था. प्रताप यादव शादी के बाद अपनी पहली रात बिताने के लिए 31 मई को अपने कमरे में गए, लेकिन वो वापस नहीं उठे. परिजनों ने बताया कि शादी की पहली रात सुहागरात होती है, जिसके लिए प्रताप अपनी पत्नी के साथ कमरे में गए थे. लेकिन जब 1 जून को सुबह नहीं उठे तो परिवार वालों ने उनको जगाने की कोशिश की. काफी कोशिश के बाद भी जब कमरा नहीं खुला तो परिवार के सदस्यों ने खिड़की से देखा तो दोनों बेड पर लेटे हुए थे और हिलडुल नहीं रहे थे.
परिवार वालों ने खिड़की से कूदकर जब दरवाजा खोला और देखा प्रताप और उनकी पत्नी पुष्पा मृत अवस्था में पड़े है. दोनों को देखकर परिवार में कोहराम मच गया. इस घटना से परिवार वाले भी सहमे हुए हैं. शादी के अलावा किसी को कुछ पता ही नहीं है. वहीं पुलिस पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही घटना की सही जानकारी की बात कह रही है. एसपी सिटी ज्ञानंजय सिंह ने बताया कि पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट से ही मौत की असल वजह पता चलेगी. पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट के आधार पर ही अग्रिम कार्रवाई की जाएगी.