राजस्थान में सर्दी से आई राहत की खबर, अगले पांच दिनों में…

News of relief from cold in Rajasthan, in the next five days...
News of relief from cold in Rajasthan, in the next five days...
इस खबर को शेयर करें

Rajasthan Weather Update: राजस्थान में पिछले दो दिन से न्यूनतम तापमान में गिरावट देखने को मिल रही है। पश्चिमी विक्षोभ का असर समाप्त होने के बाद दिन के तापमान में भी बढोतरी देखने को मिल रही है।

दिन का तापमान 25 से 30 डिग्री सेल्सियस के बीच रहने लगा है। मौस विभाग ने (Rajasthan Weather Update) राजस्थान में अगले 5 दिन तक मौसम साफ रहने, तेज धूप निकलने की संभावना जताई है।

जयपुर में बीती रात न्यूनतम तापमान 10.1 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया। इसके साथ हिमालय क्षेत्रों में बर्फबारी थमने से मैदानी इलाकों के अधिकतम तापमान में बढोतरी देखने को मिल रही है। अच्छी धूप निकलने और मौसम शुष्क होने के कारण दिन का तापमान 26.1 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया।

कई शहरों के तापमान में हुई बढोतरी
जयपुर की तरह जोधपुर, बाड़मेर, अजमेर में भी आज न्यूनतम तापमान डबल डिजिट यानी (Rajasthan Weather Update) 10 डिग्री सेल्सियस से ऊपर दर्ज हुआ। बाड़मेर में उत्तरी हवाओं का असर कम होने से यहां रात का तापमान 2.5 डिग्री सेल्सियस बढ़कर 13 पर दर्ज हुआ, जबकि कल यहां अधिकतम तापमान 29.9 डिग्री सेल्सियस तक पहुंच गया। इसी तरह जोधपुर में भी आज न्यूनतम तापमान 12.8, अजमेर में 10.1 और जैसलमेर में 10.4 डिग्री सेल्सियस दर्ज हुआ।

उत्तर भारत में नया वेस्टर्न डिस्टरबेंस हो रहा एक्टिव
हिल स्टेशन माउंट आबू में एक बार फिर तापमान आज माइनस में चला गया है। आज यहां न्यूनतम तापमान माइनस एक डिग्री सेल्सियस दर्ज हुआ है। हालांकि यहां मौसम साफ रहने के कारण सुबह से तेज धूप निकलने के बाद लोगों को बर्फ जमा देने वाली सर्दी से राहत मिली।

मौसम विशेषज्ञों के मुताबिक कल यहां तापमान में बढ़ोतरी दर्ज हो सकती है। क्योंकि उत्तर भारत में एक नया वेर्स्टन डिर्स्टबेंस एक्टिव हो रहा है, जिससे उत्तरी हवाओं का फ्लो धीमा पड़ गया है।