रोहतक: राष्ट्रीय जांच एजेंसी (एनआईए) ने बुधवार सुबह हरियाणा में कई जगह दबिश दी। रोहतक, फतेहाबाद और सिरसा में रेड हुई है। एनआईए की टीम बुधवार अल सुबह रोहतक के गांव रिटौली पहुंची और मोस्टवांटेड हिमांशु उर्फ भाऊ व उसके साथी साहिल के ठिकानों पर छापा मारा। टीम दोनों के घर सर्च अभियान चला रही है। बताया जा रहा है कि टीम तीन बजे रोहतक शहर में आई थी। इसके बाद पांच बजे रिटौली में पहुंच गई।
पुलिस रिकार्ड के मुताबिक हिमांशु उर्फ भाऊ रोहतक के गांव रिटौली का रहने वाला है। वह 2020 से ही फरार चल रहा है। उसके खिलाफ रोहतक में हत्या, हत्या का प्रयास, धोखाधड़ी, अवैध हथियार, लूट, रंगदारी मांगने के 10 केस दर्ज हैं। इसके अलावा झज्जर में सात व दिल्ली में एक अन्य आपराधिक केस में वह वांछित है।
भाऊ नीरज बवाना व नवीन बाली गैंग से संबंध रखता है। उसने फर्जी नाम, पता, जाली कागजातों का प्रयोग कर धोखाधड़ी से पासपोर्ट बनवाया। पुलिस का मानना है कि आरोपी हिमांशु उर्फ भाऊ अब भी विदेश से रंगदारी मांगने का रैकेट चला रहा है। आरोपी विदेश से अपने साथियों के साथ मिलकर देश में व्यापारियों व अन्य लोगों से वाट्सअप के माध्यम से रंगदारी की डिमांड करता है। पीड़ित द्वारा रंगदारी न देने पर आरोपी ने अपने अन्य साथियों के माध्यम से उन पर जानलेवा हमला भी करवाया है।
इसके अतिरिक्त आरोपी पर स्पेशल सेल दिल्ली पुलिस स्टेशन में अवैध हथियारों की तस्करी का केस भी दर्ज है। उसके खिलाफ रेड कार्नर नोटिस भी जारी हो चुका है। पुलिस ने 13 अप्रैल को हिमांश उर्फ भाऊ से जुड़े ठिकानों पर एक साथ दबिश दी थी। दबिश में 79 मोबाइल फोन, 50 सिम कार्ड, 7 लाख रुपये नकद, 2 मोटरसाइकिल, 16 कारतूस, 9 आधार कार्ड, 13 पेटी शराब देशी, विदेशी मुद्रा, एटीएम कार्ड, पासपोर्ट, बैंक दस्तावेज, डायरी व नोटबुक व अन्य सामान बरामद किया गया था। आरोपी साहिल भी उसके गांव का रहने वाला है।
फतेहाबाद के गांव भड़ोलावाली में रेड
फतेहाबाद के गांव भड़ोलावाली में एनआईए की टीम ने बुधवार अलसुबह रेड की। रेड गांव के हरजीत सिंह के घर पर हुई। सूत्रों के अनुसार विदेश में छुपे आतंकी अर्शदीप उर्फ अर्श डल्ला और गैंगस्टर लॉरेंस बिश्नोई के साथ हरजीत सिंह के संबध का इनपुट एनआईए टीम को मिला। उसी इनपुट के आधार पर एनआईए की टीम ने रेड की है। एनआईए टीम के साथ हरियाणा पुलिस के कमांडो भी मौजूद हैं। फिलहाल एनआईए की जांच जारी है।
ग्रामीणों ने मीडिया को कवरेज करने से रोका
एनआईए की रेड की सूचना पाकर गांव में पहुंचे मीडियाकर्मियों को ग्रामीणों ने कवरेज करने से रोक दिया। फोटो या वीडियो बनाने पर भी आपत्ति जता दी। गांव के सरपंच ने भी मीडिया को कवरेज नहीं करने के लिए कहा।
सिरसा में पंजाब के किसान नेता के बाउंसर से पूछताछ
सिरसा के रोड़ी क्षेत्र के गांव भीवां में एनआईए की एक टीम ने छापा मारा। टीम भीवां निवासी जश्न बाउंसर से पूछताछ कर रही है। जश्न बाउंसर पर विदेश में बातचीत किए जाने के आरोप है। जश्न बाउंसर पंजाब के किसान नेता भान्ना सिद्धू के साथ काम कर रहा था।
भान्ना सिद्धू पंजाब में काफी समय से धरने प्रदर्शनों में शामिल हो रहा है। इससे पहले जश्न बाउंसर पंजाबी अभिनेता करतार चीमा और गायक काका के साथ भी काम कर चुका है और उनका बाउंसर था। सिरसा में किसान आंदोलन के दौरान पंजाबी अभिनेता जश्न बाउंसर को अपने साथ चंडीगढ़ ले गया था। जिसके बाद वह काफी समय तक वहां पर रहा। करीब एक वर्ष से वह पंजाब के किसान नेता भान्ना सिद्धू के साथ ही काम कर रहा था।
गांव में बना दहशत का माहौल, मकान के बाहर बढ़ाई सुरक्षा
एनआईए की टीम ने रोड़ी थाना पुलिस को अपने साथ लेकर सुबह छापामार कार्रवाई कर दी। कार्रवाई होने की सूचना जैसे ही गांव में फैली तो गांव में दहशत का माहौल बन गया। हालांकि इस दौरान एनआईए ने मकान की सुरक्षा को बढ़ा दिया और यहां पर लोगों के आने जाने पर प्रतिबंध लगा दिया है। वहीं मीडिया को भी मकान से दूर रहने, फोटो न खींचने और वीडियो न बनाने को लेकर कहा गया है।
पहले भी एनआईए दे चुकी है दबिश
पहले भी सिरसा में एनआईए की ओर से डबवाली, कालांवाली, रानियां सहित अन्य कई क्षेत्रों में छापामार कार्रवाई की गई है। इस क्षेत्र के लोगों के विदेशों में संपर्क होने पर छापामार कार्रवाई की गई है। वहीं गैंगस्टर व नशा सप्लाई किए जाने को लेकर भी छापामार कार्रवाई की जा चुकी है।