उत्तराखंड में NIA की छापेमारी, उधमसिंह नगर और देहरादून में यहां जारी है कार्रवाई

NIA raid in Uttarakhand, action continues in Udham Singh Nagar and Dehradun
NIA raid in Uttarakhand, action continues in Udham Singh Nagar and Dehradun
इस खबर को शेयर करें

उधमसिंह: उत्तराखंड के दो जिलों में राष्ट्रीय जांच एजेंसी (एनआईए) की छापेमारी की कार्रवाई की जा रही है। उधमसिंह नगर के बाजपुर थाना क्षेत्र में एनआईए ने एक गन हाउस पर छापा मारा है। प्राप्त जानकारी के अनुसार एनआईए की टीम गन हाउस में हथियारों की जांच कर रही है। इसके अलावा देहरादून के क्लेमेंटटाउन क्षेत्र में भी एनआई के छापेमारी की कार्रवाई चल रही है।

राष्ट्रीय जांच एजेंसी (एनआईए) की ओर से गैंगस्टर और खलिस्तानी-आतंकियों के खिलाफ देश के कई राज्यों में छापेमारी की खबरें आ रही है। गैंगस्टरों की तलाश और अवैध कनेक्शन को लेकर एनआईए ने उत्तराखंड में भी छापेमारी की है।

उत्तराखंड के उधमसिंह नगर जिले के बाजपुर और देहरादून के क्लेमेंटटाउन क्षेत्र में एनआई के छापेमारी की कार्रवाई चल रही है। ये कार्रवाई ह​थियारों और अवैध कारोबार ड्रग्स को लेकर भी जोड़ा जा रहा है। एनआईए ने यह कार्रवाई ऐसे समय की है, जब कनाडा में खलिस्तानी आतंकी हरदीप सिंह निज्जर की गोली मारकर हत्या कर दी गई। ऐसे समय में एनआईए की कार्रवाई को काफी अहम मानी जा रही है।