नीता अंबानी पिछले काफी समय से अपने बेटे अनंत अंबानी की शादी को लेकर चर्चा में थीं, तो अब वह एक बार फिर अंतरराष्ट्रीय ओलंपिक समिति (आईओसी) की सदस्य बन गई हैं। ऐसे में अब वह ओलंपिक में देश की कमेटी को रिप्रेजेंट करती नजर आएंगी। इस खुशी के पल को उन्होंने अपने अंदाज में सेलिब्रेट किया, जहां उनका दोबारा से बनारसी साड़ी प्रेम देखने को मिला।
दरअसल, अपनी खूबसूरती और क्लासी ड्रेसिंग सेंस के लिए जानी जाने वाली नीता का पेरिस से नया लुक रिवील हुआ है। जिसमें वह साड़ी में बेहद सुंदर लगीं, तो मुकेश अंबानी भी उनके साथ नजर आए। हसीना ने विदेशी जमीं पर पारंपरिक भारतीय कारीगरों द्वारा बनाई गई साड़ी पहन एक बार फिर दुनियाभर में भारत की शान को बढ़ाया। जिससे हर भारतीय को गर्व महसूस होगा।
नीता अक्सर बनारसी साड़ी पहने नजर आती हैं, तो पेरिस में एक बार फिर उनका साड़ी के प्रति लगाव दिखा। वह मनीष मल्होत्रा की बेज टसर जॉर्जेट हैंडलूम बनारसी साड़ी पहने नजर आईं। जिसे उन्होंने स्वदेश के साथ मिलकर डिजाइन किया है। जिस पर खूबसूरत डिजाइन बने हैं, तो मिसेज अंबानी ने इसे खूबसूरती से स्टाइल किया। वहीं, यहां उनके साथ पति मुकेश अंबानी भी नजर आए। जिन्होंने ब्लैक बंदगला जैकेट पहनी है। जिसमें लगा रेड पॉकेट स्क्वेयर कलर ऐड कर रहा है।
हाथ से बुनी गई नीता की ये साड़ी सोने और रेशम मीनाकारी से सजी हुई है। इस पारंपरिक मीनाकारी तकनीक में हाथ से बुनाई की प्रक्रिया के दौरान रंग-बिरंगे रेशम के धागों से डिजाइन बनाया जाता है, जैसा कि इस साड़ी पर भी हुआ है। यहां पिंक, येलो, गोल्डन, ब्लू और ग्रीन कलर से फूलों के बेल के साथ चिड़िया बनाई गई हैं, जो बेहद खूबसूरत लग रही हैं।
सादे से ब्लाउज ने बैलेंस किया लुक
नीता की पूरी साड़ी पर सेम चिड़िया और फूलों का डिजाइन है, तो बॉर्डर को एक गोल्डन पट्टी से हाईलाइट किया है। जिससे उसे एक अलग लुक मिल रहा है। वहीं, उन्होंने मैचिंग हाफ स्लीव्स का ब्लाउज पहना, जो पूरा प्लेन है और बस बॉर्डर को सुनहरा रखा है। जिसने साड़ी के लुक को बैलेंस कर दिया है।
पर्ल और डायमंड जूलरी ने कॉम्प्लिमेंट किया लुक
अपने लुक को और भी इनहैंस करने के लिए नीता ने पर्ल और डायमंड जूलरी को चुना, जो बेज साड़ी के साथ परफेक्ट ब्लेंड हो रही है। उन्होंने तीन लेयर वाला पर्ल नेकलेस पहना, तो मैचिंग ईयररिंग्स और डायमंड की बड़ी-सी रिंग और कंगन कमाल के लगे। जिसने उनके ओवरऑल लुक को शानदार तरीके से कॉम्प्लिमेंट किया।
दिल जीत लेंगी नीता अंबानी की अदाएं
फ्लॉलेस लगा मेकअप और हेयर स्टाइल
वहीं, नीता के मेकअप का जिम्मा हर बार की तरह मिकी कॉन्ट्रैक्टर के हाथों में रहा। जिन्होंने हसीना का पिकिंश टोन में सटल मेकअप किया, तो लाल बिंदी से लुक में जान डाल दी। वहीं, रितिका कदम ने नीता के बालों को साइड पार्टीशन के बाद वैवी करके खुला छोड़ा। जिसमें नीता का अंदाज एक बार फिर लोगों का दिल जीत गया।