- इन 3 राशियों की लव लाइफ में आएगी बड़ी मुसीबत, पार्टनर पर रखना होगा अटूट भरोसा - October 12, 2024
- लटका हुआ थुलथुला पेट होगा अंदर, बस रात को बिस्तर पर लेटकर करें ये 3 एक्सरसाइज - October 12, 2024
- भाभी और ननद के बीच अक्सर क्यों होती है तकरार? ये हैं 6 बड़े कारण - October 12, 2024
Nitin Gadkari on Pollution: अपनी कार्यशैली के लिए मशहूर केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी ने सड़कों पर गलत ढंग से पार्क होने वाले वाहनों पर सख्ती बरतने की बात कही है. बेतरतीब खड़े वाहनों से लगने वाले जाम से छुटकारा पाने के लिए गडकरी ने नया ऐलान किया है. केंद्रीय सड़क परिवहन एवं राजमार्ग मंत्री की तरफ से कही गई इस बात को सुनकर हर कोई चौंक रहा है. केंद्रीय मंत्री ने एक कार्यक्रम में घोषणा की कि यदि कोई सड़क पर गलत तरीके से पार्क किए गए व्हीकल की तस्वीर भेजता है तो उसे 500 रुपये का इनाम दिया जाएगा.
कानून को जल्द लाने पर विचार किया जा रहा
केंद्रीय मंत्री की तरफ से की गई इस घोषणा को सुनकर कार, बाइक और अन्य व्हीकल ड्राइव करने वालों के साथ आम आदमी भी चौंक गया. उन्होंने कहा सरकार इस कानून को जल्द लाने पर विचार कर रही है. नितिन गडकरी ने बताया कि वाहन चालक इस नियम को सुनने के बाद आश्चर्य जता रहे हैं. लेकिन इसके लागू होने के बाद शहरों में लगने वाले जाम से राहत मिलेगी. उन्होंने बताया कि गलत तरीके से व्हीकल पार्क करने वाले से इस गलती पर 1,000 रुपये जुर्माना लिया जाएगा.
तस्वीर भेजने पर 500 रुपये का इनाम
गडकरी ने एक कार्यक्रम के दौरान कहा था कि इस कानून को लाने का मकसद गलत ढंग से वाहन पार्क करने की आदत को रोकना है. उन्होंने अपने संबोधन में कहा, ‘मैं एक कानून लाने वाला हूं-उसके अनुसार जो भी सड़क किनारे वाहन पार्क करेगा, उसपर 1,000 रुपये का जुर्माना लगाया जाएगा. इसके अलावा गलत तरीके से वाहन खड़ा करने वाले की तस्वीर भेजने वाले को 500 रुपये का इनाम दिया जाएगा.’
केंद्रीय मंत्री ने इस पर नाराजगी जाहिर की कि लोग करोड़ों घर बना लेते हैं. लेकिन पार्किंग के बारे में उनके दिमाग में ही नहीं आता. करोड़ों का घर और लाखों-करोड़ों की गाड़ी लेने के बाद व्हीकल को सड़क पर ही पार्क कर देते हैं. गडकरी ने चुटकी लेते हुए कहा, ‘मेरे रसोइये के पास नागपुर में दो पुरानी कारें हैं. आज चार सदस्यों वाले परिवार में छह कारें होती हैं. इससे यही लगता है कि दिल्ली वालों का वाहन खड़ा करने के लिए हमने सड़क बनाई है.’