नीतीश कुमार चुप हैं, कुछ बड़ा होने वाला है… बिहार के इस नेता के दावे से सियासी हड़कंप

Nitish Kumar is silent, something big is going to happen... Political stir due to this Bihar leader's claim
Nitish Kumar is silent, something big is going to happen... Political stir due to this Bihar leader's claim
इस खबर को शेयर करें

पटना: बिहार में अगले साल होने वाले विधानसभा चुनाव को लेकर सियासी सरगर्मी तेज हो गई है। सत्ताधारी जेडीयू और विपक्षी राजद के बीच जुबानी जंग तेज होती जा रही है। जेडीयू ने जहां नीतीश कुमार के नेतृत्व में चुनाव लड़ने का ऐलान किया है, वहीं राजद नेता भाई वीरेंद्र ने नीतीश कुमार को लेकर बड़ा दावा किया है। उनका कहना है कि नीतीश कुमार एक बार फिर से तेजस्वी यादव को आशीर्वाद देंगे।

भाई वीरेंद्र के दावे से सियासी हड़कंप
दरअसल, हाल ही में हुई जेडीयू की बैठक में फैसला लिया गया कि 2025 का विधानसभा चुनाव नीतीश कुमार के नेतृत्व में लड़ा जाएगा। पार्टी को भरोसा है कि एनडीए की सरकार फिर से बनेगी। दूसरी ओर, राजद नेता भाई वीरेंद्र ने नीतीश कुमार के मीडिया से दूरी बनाए रखने पर सवाल उठाए हैं। उनका कहना है कि नीतीश कुमार के चुप्पी के पीछे कई वजहें हो सकती हैं।

नीतीश कुमार चुप क्यों हैं?
भाई वीरेंद्र ने कहा कि नीतीश कुमार चुप क्यों हैं, इसका जवाब तो वही दे सकते हैं। लेकिन एक बात तो साफ है कि उनके दिमाग में बहुत कुछ चल रहा है। उन्होंने आगे कहा कि कभी-कभी रात में नीतीश कुमार सोचते होंगे कि वे किस फेरे में पड़ गए। देशद्रोहियों के साथ हाथ मिला लिया। जिन्होंने देश के साथ गद्दारी की थी।

भाई वीरेंद्र ने आगे कहा कि नीतीश कुमार जब इतिहास पलटते हैं तो उन्हें याद आता होगा कि बीजेपी और जनसंघ के लोग वही हैं जिन्होंने आजादी की लड़ाई में अंग्रेजों का साथ दिया था। यह सब याद कर नीतीश कुमार चौंक जाते होंगे। रात में उनकी नींद भी टूट जाती होगी। सपने में भी आता होगा कि देशद्रोहियों के साथ नहीं रहना चाहिए। इसलिए उन्होंने चुप्पी साध रखी है। देखते हैं आगे क्या होता है।

आरजेडी के साथ आ सकते हैं नीतीश
भाई वीरेंद्र ने यह भी दावा किया कि नीतीश कुमार एक बार फिर से राजद के साथ आ सकते हैं। उन्होंने कहा कि पहले भी तो आए हैं, नई बात थोड़ी है। समाजवादी रहे हैं, समाजवादियों के साथ रहेंगे। उन्होंने आगे कहा कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार एक बार फिर से भतीजे तेजस्वी यादव को आशीर्वाद देंगे। नीतीश कुमार ने तेजस्वी यादव को अपनी गोदी में खेलाया है। ये बात भी उन्हें याद है।

भाई वीरेंद्र के इस बयान के बाद से बिहार की राजनीति में हलचल मच गई है। ऐसे में अब देखना होगा कि आने वाले दिनों में क्या होता है। क्या नीतीश कुमार वाकई राजद के साथ जाते हैं या फिर एनडीए के साथ बने रहते हैं?