मुजफ्फरनगर में नोडल अधिकारी एडीजे शक्ति सिंह ने एडीएम एफ संग की बैठक

Nodal Officer ADJ Shakti Singh held a meeting with ADM F in Muzaffarnagar
Nodal Officer ADJ Shakti Singh held a meeting with ADM F in Muzaffarnagar
इस खबर को शेयर करें

मुजफ्फरनगर। मुजफ्फरनगर में 12 नवंबर को आयोजित होने वाली राष्ट्रीय लोक अदालत में राजस्व वादों का भी निस्तारण किया जाएगा। राष्ट्रीय लोक अदालत के नोडल अधिकारी और अपर जिला और सत्र न्यायाधीश शक्ति सिंह ने एडीएम वित्त एवं राजस्व के साथ बैठक कर राजस्व वादों के निस्तारण पर चर्चा की।

12 नवंबर को जनपद में राष्ट्रीय लोक अदालत का आयोजन किया जाएगा। राष्ट्रीय लोक अदालत में अधिक से अधिक वादों के निस्तारण पर जोर दिया जा रहा है। राष्ट्रीय लोक अदालत के नोडल अधिकारी शक्ति सिंह ने कहा कि आपसी सुलह और समझौते से छोटे विवादों का निस्तारण हो जाना चाहिए। उन्होंने कहा कि इससे अदालत का समय भी बचता है और वादकारियों के लिए भी आसानी रहती है। एडीजे शक्ति सिंह के विश्राम कक्ष में राष्ट्रीय लोक अदालत की तैयारियों काे लेकर बैठक आयोजित हुई। बैठक में एडीएम एफ अरविंद कुमार ने कहा कि राजस्व संबंधी अधिक से अधिक वादों का निस्तारण राष्ट्रीय लोक अदालत में कराया जाएगा। बैठक में विधिक सेवा प्राधिकरण सचिव सलोनी रस्तौगी भी शामिल रहीं।