
लखनऊ: यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ (Yogi Adityanath) की कैबिनेट बैठक में 22 अहम प्रस्तावों पर मुहर लगी है। इनमें आरक्षण संशोधन प्रस्ताव को मंजूरी मिल गई है। अब इसके बाद 48 घंटों में निकाय चुनाव (Nikay Chunav) की अधिसूचना जारी हो सकती है।
मीटिंग के बाद मंत्री एके शर्मा ने बताया, हाईकोर्ट के निर्देश पर ओबीसी आयोग की स्थापना की गई। उसकी सर्वे रिपोर्ट आ गई है। इसे सुप्रीम कोर्ट को भी भेजा गया था। सुप्रीम कोर्ट ने भी मंजूरी दे दी। आयोग की रिपोर्ट के आधार पर कुछ आरक्षण संशोधन करने होंगे। इनके संशोधन के लिए अध्यादेश लाने की सिफारिश की गई है। अब इस पर यूपी की गवर्नर की मंजूरी का इंतजार है।
इसके अलावा ऊर्जा और निकाय के प्रस्तावों को पेश किया गया। इनमें से एक था ग्रीन एनर्जी कॉरिडोर की स्थापना का। इसे भी मंजूरी मिली है। ग्रीन एनर्जी कॉरिडोर देश में कई जगह बनने की बात कही थी। फेज टू प्रोग्राम के तहत 4 हजार मेगावाट की रिन्यूएबल एनर्जी को बुंदेलखंड क्षेत्र में यह परियोजना लगनी है।