Rajasthan IPS Transfer: राजस्‍थान के 15 नए जिलों में लगाए पुलिस विशेषाधिकारी, IAS पहले से ही नियुक्‍त

Now CM Ashok Gehlot is going to do this regarding these districts.
Now CM Ashok Gehlot is going to do this regarding these districts.
इस खबर को शेयर करें

राजस्‍थान विधानसभा चुनाव 2023 से पहले बनाए गए 19 नए जिलों में अफसरों की तैनाती का सिलसिला भी शुरू हो चुका है। अभी आईएएस व आईपीएस अफसरों को नए जिलों बतौर विशेषाधिकारी नियुक्‍त किया जा रहा है।

आईएएस अधिकारियों के बाद अब 15 नए जिलों में आईपीएस भी लगाए गए हैं। राजस्‍थान सरकार ने बुधवार रात को कई आईपीएस अधिकारियों को तबादले किए हैं।

नए जिलों में विशेषाधिकारी IPS

  • राजेंद्र कुमार, जिला दूदू
  • राजकुमार गुप्‍ता, जिला केकड़ी
  • अरशद अली, जिला सलूम्‍बर
  • आलोक श्रीवास्‍तव, जिला शाहपुरा
  • पूजा अवाना, जिला अनूपगढ़
  • विनीत कुमार बंसल, जिला फलौदी
  • सुरेंद्र सिंह, जिला खैरथल
  • नरेंद्र सिंह, जिला ब्‍यावर
  • अनिल कुमार, जिला नीमकाथाना
  • शैलेंद्र इंदोलिया, जिला सांचौर
  • सुशील कुमार, जिला गंगापुर सिटी
  • बृजेश ज्‍योति उपाध्‍याय, जिला डीग
  • रंजीता शर्मा, जिला कोटपूतली-बहरोड़
  • हरीशंकर, जिला बालोतरा
  • प्रवीण नायक, जिला डीडवाना-कुचामन

इन आईपीएस का भी तबादला

  • विजय कुमार सिंह, एडीजी साइबर क्राइम एवं तकनीकी सेवाएं
  • डॉ. हवासिंह घुमारिया, एडीजी यातायात
  • रुपिंदर सिंघ, महानिरीक्षक, भरतपुर रेंज
  • राहुल प्रकाश, अतिरिक्‍त पुलिस आयुक्‍त, यातायात एवं प्रशासन जयपुर
  • डॉ. रामेश्‍वर सिंह, उप महानिरीक्षक सतर्कता पुलिस मुख्‍यालय

    Now CM Ashok Gehlot is going to do this regarding these districts.
    Now CM Ashok Gehlot is going to do this regarding these districts.