
- होटल के कमरे में घुसते ही चीखने लगा प्रेमी जोड़ा, स्टाफ पहुंचा तो खिसक गई पैरों तले जमीन - December 10, 2023
- वसुंधरा ने फिर किया शक्ति-प्रदर्शन, 13 विधायक पहुंचे मिलने, मच गई खलबली - December 10, 2023
- अभी अभीः कैलाश विजयवर्गीय ने की शिवराज से मुलाकात, दिया फूलों का गुलदस्ता, मच गई खलबली - December 10, 2023
नई दिल्ली। Portronics Beem 420 पोर्टेबल प्रोजेक्टर की कीमत 12,999 रुपये रखी गई है। इसे स्पेशल प्राइस 11,999 रुपये में खरीद पाएंगे। ग्राहकों को इस प्रोजेक्टर के साथ 12 महीने की वारंटी भी मिलेगी। ग्राहक इस प्रोजेक्टर को Amazon की साइट और कंपनी की ऑफिशियल साइट से खरीद पाएंगे।
इस नए प्रोजेक्टर के फीचर्स की बात करें तो इसका मैक्जिमम प्रोजेक्शन साइज 250 इंच है। इसकी ब्राइटनेस 3200 Lumens तक है और इसमें लॉन्ग-लास्टिंग LED लैम्प दिया गया है जो 30,000 घंटे तक काम कर सकता है।
ज्यादातर वाइट सरफेस में ये शार्प और वाइब्रेंट इमेज डिलीवर करेगा। इस प्रोजेक्टर में बिल्ट-इन सेंसर्स दिए गए हैं। इससे फोकस एडजस्ट आसानी से हो जाता है और 8।1- मीटर दूरी पर भी अलग-अलग प्लेसमेंट के लिए स्टैंड या ट्राईपॉड की जरूरत नहीं पड़ती।
Beem 420 में कई कनेक्टिविटी ऑप्शन्स यूजर्स को मिलेंगे। इसमें लैपटॉप और मीडिया प्लेयर्स के लिए दो HDMI पोर्ट्स, पुराने DVD प्लेयर्स और ट्रेडिशनल सेट-टॉप बॉक्स के लिए AV इनपुट, एक USB पोर्ट, एक माइक्रो SD कार्ड स्लॉट और हेडफोन और ब्लूटूथ आउटपुट्स भी दिए गए हैं।
इस प्रोजेक्टर के साथ यूजर्स को रिमोट भी मिलेगा। ऐसे में इसे दूर बैठकर भी कंट्रोल किया जा सकेगा। ये प्रोजेक्टर वायरलेस स्क्रीन मिररिंग भी सपोर्ट करता है। ऑडियो एक्सपीरिएंस के लिए इसमें 5W का स्पीकर भी दिया गया है।