अब हरियाणा में भी देखने को मिलेंगे FIVE STAR रेस्ट हाउस,60 करोड़ की लागत से किए जाएंगे तैयार

Now FIVE STAR rest houses will be seen in Haryana too, will be built at a cost of 60 crores
Now FIVE STAR rest houses will be seen in Haryana too, will be built at a cost of 60 crores
इस खबर को शेयर करें

हिसार: हरियाणा के लोगों को बहुत जल्द हिसार जिले में PWD का आलीशान Five Star रेस्ट हाउस और 6 मंजिला ऑफिस देखने को मिलेगा। इसके लिए सरकार ने PWD को मंजूरी दे दी है। इस आलीशान फाइव-स्टार Rest House को बनाने में 60 करोड़ रूपए का खर्च आएगा। इसके अलावा सरकार ने 6 मंजिला ऑफिस के लिए भी मंजूरी दे दी है, इस पर 19 करोड रुपए से अधिक खर्च किए जाएंगे। इस बात की जानकारी देते हुए सरकारी प्रवक्ता ने बताया कि,”हरियाणा के उप-मुख्यमंत्री दुष्यंत चौटाला ने PWD को जल्द से जल्द निर्माण करने के निर्देश दिए हैं। उनके प्रयासो से ही इन दोनों प्रोजेक्ट को मंजूरी मिली हैं। आपकी जानकारी के लिए बता दें कि यह नया Luxury रेस्ट हाउस 2.09 एकड़ की जमीन पर बनाया जाएगा। इस नए रेस्ट हाउस में 48 कमरे बनाएं जाएंगे, जिसमें CM स्यूट, VIP स्यूट और ऑफिसर्स-रूम होेंगे। इसके साथ ही यहां पर दुकानें भी बनाई जाएगी।

इस रेस्ट हाउस में रुकने वाले मेहमानो के लिए जिम ,मल्टीपर्पज-हॉल,कॉन्फ्रेंस-रूम बनाया जाएगा। जिसमें कार्यक्रमों का आयोजन किया जाएगा। इसके अलावा महिलाओं, पुरुषों और दिव्यांगों के लिए अलग-अलग टॉयलेट, VIP और सामान्य लोगों के लिए लिफ्ट भी लगाई जाएंगी। इन सब के अलावा इस विभाग में सिविल, मैकेनिकल, इलेक्ट्रिकल, हॉर्टिकल्चर, इंजीनियरिंग विंग के लिए अलग-अलग ब्लॉक बनाए जाएंगे।इतना ही नहीं इसमें JE से लेकर SDO, XEN और SE और आला के अधिकारियों के लिए भी अलग-अलग Office बनाए जाएंगे। जानकारी के लिए बता दें कि जिस जमीन पर यह Rest House बनाया जाएगा वहा पर पहले से ही 7.47 एकड़ की जमीन पर रेस्ट हाउस बना हुआ।इसके अलावा PWD विभाग के पुराने ऑफिस की जगह पर भी 6 मंजिला ऑफिस बनाया जाएगा,जिसमें 70 कमरे होंगे। इस भवन को बनाने में 19 करोड़ रुपए का खर्च आएगा।