- हिजाब से तंग आकर भड़क गई लड़की, पहले कपडे उतारे फिर अंडरवियर भी फाडकर फेंक दी - November 3, 2024
- मेरठ में अवैध वसूली करने पहुंचे दो दारोगा को ग्रामीणों ने बंधक बनाकर पीटा - November 3, 2024
- 2 बहनों की एक ही घर में हुई थी शादी, एक मिली मृत तो दूसरी बेहोश, मचा कोहराम - November 3, 2024
नई दिल्ली। देश में ओमिक्रोन को लेकर फैली दहशत के बीच कोरोना संक्रमण के सक्रिय मामलों में लगातार गिरावट जारी है। पिछले एक दिन में 16 सौ से ज्यादा सक्रिय मामले घटे हैं और वर्तमान में इनकी संख्या 82,267 रह गई है जो 572 दिन में सबसे कम और कुल मामलों का 0.24 प्रतिशत है।
केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय की तरफ से सोमवार को सुबह आठ बजे अपडेट किए गए आंकड़ों के मुताबिक पिछले 24 घंटे के दौरान साढ़े छह हजार नए मरीज मिले हैं और 132 लोगों की जान गई है। मृतकों में अकेले 96 केरल से हैं, जबकि महाराष्ट्र और बंगाल में नौ-नौ मौतें हुई हैं। केरल के आंकड़े इसलिए अधिक हैं क्योंकि राज्य सरकार पहले हुई मौतों को पिछले कुछ दिनों से नए आंकड़ों के साथ मिलाकर जारी कर रही है।
गुजरात के 8 शहरों में लगा नाइट कर्फ्यू
गुजरात ने ओमीक्रोन के बढ़ते मामलों के बीच सोमवार को राज्य के 8 प्रमुख शहरों में 31 दिसंबर तक नाइट कर्फ्यू फिर से लगा दिया। अहमदाबाद, राजकोट, सूरत, वडोदरा, जामनगर, भावनगर, गांधीनगर और जूनागढ़ में साल के अंत तक यानी 31 दिसंबर 2021 की रात तक नाइट कर्फ्यू लगाया गया है। नाइट कर्फ्यू का समय रात 1 बजे से सुबह 5 बजे तक रहेगा।
बीएमसी ने क्रिसमस एवं नए साल के जश्न से बचने को कहा
ओमिक्रोन वैरिएंट के बढ़ते मामलों को देखते हुए बृहन्मुंबई महानगर पालिका परिषद (बीएमसी) ने लोगों से क्रिसमस और नए साल पर पार्टियों में जाने से बचने को कहा है। अभी तक ओमिक्रोन के जितने भी मामले सामने आए हैं उनमें सबसे ज्यादा महाराष्ट्र से ही हैं।
अब तक 138 करोड़ से अधिक डोज लगाई गईं
कोविन पोर्टल के शाम छह बजे के आंकड़ों के मुताबिक देश में अब तक कोरोना रोधी वैक्सीन की 138.29 करोड़ डोज लगाई गई हैं। इनमें 82.98 करोड़ पहली और 55.31 करोड़ दूसरी डोज शामिल हैं।
देश में कोरोना की स्थिति
24 घंटे में नए मामले 6,563
कुल सक्रिय मामले 82,267
24 घंटे में टीकाकरण 15.74 लाख
कुल टीकाकरण 138.29 करोड़
सोमवार सुबह 08:00 बजे तक कोरोना की स्थिति
नए मामले 6,563
कुल मामले 3,47,46,838
सक्रिय मामले 82,267
मौतें (24 घंटे में) 132
कुल मौतें 4,77,554
ठीक होने की दर 98.39 प्रतिशत
मृत्यु दर 1.37 प्रतिशत
पाजिटिविटी दर 0.75 प्रतिशत
सा.पाजिटिविटी दर 0.60 प्रतिशत