अब इस पड़ोसी मुल्‍क में भी SBI की दस्‍तक, व‍ित्‍त मंत्री ने कही यह खुश करने वाली बात

Now SBI has launched in this neighboring country too, Finance Minister said this happy thing
Now SBI has launched in this neighboring country too, Finance Minister said this happy thing
इस खबर को शेयर करें

SBI Sri Lanka Branch: वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने श्रीलंका के पूर्वी बंदरगाह शहर त्रिंकोमाली का दौरा किया. फाइनेंस म‍िन‍िस्‍टर ने यहां पर भारतीय स्टेट बैंक (SBI) की एक ब्रांच का शुभारंभ क‍िया. सीतारमण ने इंटरनेशल ट्रेड में कॉरपोरेट जगत को समर्थन देने में एसबीआई की भूमिका की सराहना की. सीतारमण श्रीलंका की तीन दिन के दौरे पर हैं. त्रिंकोमाली में एसबीआई (SBI) की ब्रांच के शुभारंभ से पहले उन्‍होंने एक मंदिर में जाकर श्रद्धांजलि अर्पित की.

विदेश में अपना कारोबार बढ़ा रहा एसबीआई
उद्घाटन समारोह में पूर्वी प्रांत के गवर्नर सेंथिल तोंडामन, श्रीलंका में भारतीय उच्चायुक्त गोपाल बागले और एसबीआई चेयरमैन दिनेश खारा उपस्थित रहे. शाखा का उद्घाटन करने के बाद सीतारमण ने एसबीआई की तारीफ की और कहा कि अपनी 159 साल की अहम उपस्थिति के साथ यह श्रीलंका का सबसे पुराना बैंक है. एसबीआई देश और विदेश में अपना कारोबार बढ़ा रहा है.

उन्होंने कहा कि श्रीलंका के आर्थिक संकट के दौरान यहां एसबीआई (SBI) की उपस्थिति ने भारत द्वारा श्रीलंका को एक अरब अमेरिकी डॉलर की लोन की सुविधा के सुचारू विस्तार का मार्ग प्रशस्त किया. इसके अलावा एसबीआई श्रीलंका अंतरराष्ट्रीय व्यापार में कॉरपोरेट जगत का समर्थन करके महत्वपूर्ण भूमिका निभा रहा है.

सीतारमण ने बाद में बंदरगाह शहर में लंका इंडियन ऑयल कंपनी परिसर का दौरा भी किया. सीतारमण की यह यात्रा ऐसे समय पर हो रही, जब दोनों देशों के बीच आर्थिक और प्रौद्योगिकी सहयोग समझौते (ईटीसीए) पर 12वें दौर की बैठक लंबे अंतराल के बाद आयोजित की गईं. यह वार्ता 2018 से रुकी थी. जुलाई के अंत में श्रीलंका के राष्ट्रपति रानिल विक्रमसिंघे की दिल्ली यात्रा के बाद 30 अक्टूबर से एक नवंबर के बीच यह वार्ता की गई.