अब आम वर्ग की शान बनेगी Tata की शानदार कार, सिर्फ 3 लाख में इस SUV को किया लांच

Now Tata's luxurious car will become the pride of the common man, this SUV was launched for just 3 lakhs
Now Tata's luxurious car will become the pride of the common man, this SUV was launched for just 3 lakhs
इस खबर को शेयर करें

नई दिल्ली। भारत के ऑटो सेक्टर में टाटा कपंनी के वाहन अपनी मजबूती के साथ साथ शानदार परफार्मेंस के लिए जाने जाते है। इस कपंनी के वाहन आपको हर सेंगमेट में देखने को मिल सकते है। फिर चाहे वो बजट में कम हो, या फिर अधिक। कपंनी अपने ग्राहकों की सहूलियत को देखते हुए बाजार में आपने वाहन उतारते आई है इसी के बीच कपंनी ने अपना एक और नया वाहन भारतीय बाजार में उतारा है। यह Tata Mini Nano SUV ट्रक हैं। जो आपके लिए वरदान बनकर साबित हो सकता है। आइए जानते है इस कार की खासियत के बारे में..

Tata Mini Nano SUV की खासियत
Tata Mini Nano SUV की खासियत के बारे में बात करें तो कपंनी का नया वर्जन टाटा नैनो पर आधारित है। चलिए जानते है इस नए कार के बारे में विस्तार से..

Tata Mini Nano SUV का इंजन
Tata Mini Nano SUV के इंजन के बारे में बात करें तो इसमें आपको 624 सीसी का ट्विन सिलेंडर पेट्रोल इंजन दिया गया है जो 38 Bhp की पावर और 51 Nm का अधिकतम टॉर्क जनरेट करने में क्षमता रखता है। यह कार मैनुअल के साथ ऑटोमेटिक गियर बॉक्स के साथ भी आती हैं।

Tata Mini Nano SUV फीचर
Tata Mini Nano SUV फीचर के बारे में बात करें तो इसमें आपको आपको कई नई टेक्नोलॉजी वाले फीचर्स देखने को मिलेगें। इसमें अंदर की ओर 7 इंच टच स्क्रीन इन्फोटेनमेंट सिस्टम, ब्लूटूथ और इंटरनेट कनेक्टिविटी, 6 स्पीकर बॉक्स, एयरबैग, पावर स्टीयरिंग, पावर विंडो, ईवीडी के साथ एंटी लॉक ब्रेकिंग सिस्टम जैसे एडवांस फीचर्स दिए गए है।

Tata Mini Nano SUV की कीमत
Tata Mini Nano SUV की कीमत के बारे में बात करें तो इस पावरफुल SUV को करीब 3 लाख से 5 लाख रुपए की शुरुआती कीमत के साथ मार्केट में लॉन्च किया जाएगा।