
- CM भगवंत मान पर बेटी का सनसनीखेज आरोप, शराब पीकर गुरुद्वारा जाते हैं, बनने वाले हैं बाप, देखें वीडियो - December 10, 2023
- तीन राज्यों के सीएम…बीजेपी यूं नहीं ले रही है वक्त, 2024 वाला दांव चलेगी पार्टी! - December 10, 2023
- ‘सभी को राम-राम’, दुआ-सलाम या विदाई का पैगाम; विधायकों की मीटिंग से पहले शिवराज ने और बढ़ाया सस्पेंस - December 10, 2023
AU Small Finance Bank Ltd Share Price: देश के दो प्रमुख स्मॉल फाइनेंस बैंकों का मर्जर हो गया है. एयू स्मॉल फाइनेंस बैंक (AU SFB) और फिनकेयर स्मॉल फाइनेंस बैंक (Fincare SFB) के बोर्ड ऑफ डायरेक्टर्स की तरफ से मर्जर को मंजूरी दे दी गई है. मर्जर की घोषणा के बाद एयू स्मॉल फाइनेंस बैंक के शेयर इंट्रा डे में 8 परसेंट से ज्यादा गिर गए. मर्जर के लिए दोनों बैंकों के शेयरहोल्डर्स, आरबीआई और सीसीआई (Competition Commission of India) के अप्रूवल की जरूरत होगी.
माइक्रोफाइनेंस सेक्टर में एंट्री की तैयारी
अप्रूवल मिलने के बाद फिनकेयर स्मॉल फाइनेंस बैंक (Fincare SFB) और एयू स्मॉल फाइनेंस बैंक (AU SFB) का विलय हो जाएगा. कंपनी 4,411 करोड़ रुपये के ऑल-स्टॉक लेनदेन में फिनकेयर स्मॉल फाइनेंस बैंक का टेकओवर करेगी. कंपनी की तरफ से दी गई जानकारी में कहा गया कि साउथ इंडिया में माइक्रोफाइनेंस सेक्टर में एंट्री की तैयारी है.
आज बैंक का शेयर इंट्रा डे में 8.5 परसेंट गिरकर लो लेवल 630.90 पर आ गया. यह पिछले 6 महीने का सबसे निचला स्तर है. पिछले एक साल में शेयर में 21 परसेंट से ज्यादा की तेजी आई है. इसका 52 हफ्ते का हाई लेवल 794.95 रुपये और लो लेवल 548.15 रुपये है. इंट्रा डे में शेयर के 8 प्रतिशत से ज्यादा तक गिरने के बाद इसमें कारोबारी सत्र के अंत में मामूली तेजी आई और यह करीब 3.5 प्रतिशत गिरकर 666.10 रुपये पर बंद हुआ.