ओडिशा सरकार ने रविवार को राज्‍य भर में फिल्‍मों और टीवी सीरियलों की शूटिंग पर बैन लगाया

इस खबर को शेयर करें

भुवनेश्‍वर. ओडिशा सरकार ने रविवार को राज्‍य भर में फिल्‍मों और टीवी सीरियलों की शूटिंग पर बैन लगा दिया है। यह बैन आउटडोर और इनडोर सभी तरह की शूटिंग पर लागू होगा। ऐसा कोरोना संक्रमण को बढ़ने से रोकने के लिए किया गया है।

स्‍पेशल रिलीफ कमिश्‍नर की ओर से जारी बयान में फिल्‍मों और टीवी सीरियलों की इनडोर और आउटडोर शूटिंग पर प्रतिबंध लगाने की जानकारी दी गई। पिछले 24 घंटों मे ओडिशा के सभी 30 जिलों से 11,732 नए मामले सामने आए हैं।

इन नए मामलों को मिलाकर ओडिशा में 6,12,224 कुल कोरोना के मरीज हो गए हैं। पिछले साल भी राज्‍य सरकार ने तीन महीनों से ज्‍यादा समय के लिए फिल्‍मों और सीरियलों की शूटिंग पर बैन लगा दिया था।