स्वतंत्रता दिवस पर मंत्री कपिल देव और जिलाधिकारी ने शहीद स्मारक पर पुष्पांजलि अर्पित किया शहीदों को नमन

On Independence Day, Minister Kapil Dev and the District Magistrate paid floral tributes at the martyr's memorial, bowing to the martyrs
On Independence Day, Minister Kapil Dev and the District Magistrate paid floral tributes at the martyr's memorial, bowing to the martyrs
इस खबर को शेयर करें

मुजफ्फरनगर। आज़ादी के 75 साल पुरे होने के अवसर पर माननीय राज्यमंत्री कपिल देव अग्रवाल (व्यावसायिक शिक्षा एवं कौशल विकास) व जिलाधिकारी ने अमर शहीदों को पुष्पांजलि अर्पित कर शहीदों को नमन किया और कहा कि बहुत ही गौरव की बात है कि आज हम सब मिलकर आजादी के इस अमृत महोत्सव को मना रहे हैं। उन्होंने आजादी के इस अमृत महोत्सव तथा स्वतंत्रता दिवस की सभी लोगो को बहुत-बहुत बधाई एवम् शुभकामनाएं दी।

उन्होंने कहा कि हम सभी को जिन महापुरुषों व अमर शहीदों की वजह से आजादी मिली है उनको हमें कभी भूलना नहीं चाहिए। हम अपनी आजादी के महत्व को समझें चाहे हम किसी पद पर हों या देश के सामान्य नागरिक हों। पूर्ण ईमानदारी एवं सच्चाई के साथ अपने दायित्व को निर्वहन करें।

उन्होंने कहा भारत सरकार एवं उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा विभिन्न ऐसी योजनाएं संचालित की जा रही हैं जिससे समाज के प्रत्येक वर्ग का सामाजिक, आर्थिक एवं शैक्षिक स्तर पर उन्नयन हो रहा है और आज हम सब विकास के नए प्रगति पथ पर निरंतर अग्रसर हैं।

इस अवसर पर विभिन्न स्कूलों से आए हुए बच्चों के द्वारा बहुत ही सुंदर एवं आकर्षक कार्यक्रम प्रस्तुत किया गया जिसने वहां उपस्थित सभी लोगों को मंत्रमुग्ध कर दिया। उनके द्वारा प्रस्तुत किए गए देशभक्ति गीतों ने लोगों को अंदर तक झकझोर दिया।

मंत्री कपिल देव अग्गरवाल ने बच्चों को उनके इस अनुपम कार्यक्रम हेतु बधाई एवं शुभकामनाए दी जिसके उपरांत माननीय राज मंत्री ने सरकार द्वारा चलाई जा रही योजनाओं से लाभान्वित व्यक्तियों को प्रमाण पत्र देकर सम्मानित किया।

इस अवसर पर मुख्य विकास अधिकारी संदीप भगिया, अपर जिलाधिकारी प्रशासन नरेंद्र बहादुर सिंह और समस्त अधिकारीगण व जनप्रतिनिधि, स्कूल से आए बच्चे क्षेत्रीय सम्मानित नागरिक उपस्थित रहे।