बिहार में ग्रेजुएशन पास करने पर हर लड़की को मिलेंगे 50 हजार रुपये, यहां जाने विस्तार से

On passing graduation in Bihar, every girl will get 50 thousand rupees, know in detail here
On passing graduation in Bihar, every girl will get 50 thousand rupees, know in detail here
इस खबर को शेयर करें

पटना: बिहार सरकार स्नातक पास लड़कियों को 50-50 हजार रुपए देगी, जिसके लिए बिहार सरकार ने 32 करोड़ रुपए भी जारी कर दिए हैं. पहले स्नातक पास लड़कियों को पैसे मिलने में काफी देरी होती थी लेकिन अब बिहार सरकार ने एक नया पोर्टल विकसित कर दिया है जिससे अब उस पोर्टल पर लड़कियां आवेदन कर फौरन 50 हजार रुपये ले सकती हैं.

जारी पोर्टल की मदद से छात्राएं सीधा मुख्यमंत्री बालिका स्नातक प्रोत्साहन योजना के तहत अप्लाई कर सकती हैं. उच्च शिक्षा निदेशालय ने बालिकाओं के लिए पोर्टल जारी किया है जिसमें आवेदन के बाद वेरिफिकेशन होगा और वेरिफिकेशन के तुरंत बाद छात्राओं को पैसे मिल जाएंगे.

राज्‍य सरकार ने इसके लिए 32 करोड़ 14 लाख रुपये भी जारी कर दिए गए हैं. आवेदन के बाद अगर विश्वविद्यालय की तरफ से सत्यापन करने में देरी होती है तो उन्हें कारण बताओ नोटिस भी जारी किया जाएगा. अब तक बिहार के विश्वविद्यालय में डेढ़ लाख सत्यापन के लिए आवेदन लंबित हैं.