एक कॉल पर होगा घर बैठे बीमार पशुओं का इलाज, नीतीश सरकार ने बनाया प्लान

One call will be enough to treat sick animals at home, Nitish government has made a plan
One call will be enough to treat sick animals at home, Nitish government has made a plan
इस खबर को शेयर करें

Bihar News: बिहार के लोगों को मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने बड़ा तोहफा देने जा रहे हैं। आपको बता दें कि राजधानी पटना में सीएम नीतीश कुमार (CM Nitish Kumar) प्रदेश वासियों को सौगात देंगे। मुख्यमंत्री नीतीश कुमार मोबाइल पशु चिकित्सा वाहन (Mobile Veterinary Vehicle) को हरी झडी दिखाएंगे। इसका मतलब हुआ कि पशुपालकों को अब पशुओं के इलाज के लिए इधर-उधर जाने की जरूरत नहीं होगी। बिहार सरकार यह सुविधा उन्हें उनके दरवाजे पर मुहैया कराने जा रही है।

बिहार (Bihar) के पशुपालक के दरवाजे पर ही पशुओं का इलाज मिलेगा, इसके लिए नीतीश सरकार मोबाइल पशु चिकित्सा वाहन उपलब्ध करा रही है। प्रत्येक जिले के सभी प्रखंड में यह वाहन होगा। इस गाड़ी में एक पशु चिकित्सक, एक सहायक और चालक उपलब्ध होंगे। प्रत्येक कार्य दिवस को यह गाड़ी सुबह 9 बजे से शाम के 5 बजे तक पशुपालकों को सेवा उपलब्ध कराएगी। ये वाहन सभी दिन 2 गांवों में जाएगी। आपात स्थिति में पशुपालक यह सुविधा प्राप्त करने के लिए टोल फ्री नंबर 1962 पर कॉल करेंगे। आपको बता दें कि 500 से अधिक ऐसे वाहन तैयार करवाए गए है। जिसके जरिए पशुओं का इलाज आसानी से होगा। सीएम नीतीश कुमार हरी झंडी दिखाकर वैन को रवाना करेंगे।

प्राप्त जानकारी के मुताबिक इस योजना का लाभ आप 9 बजे से शाम पांच बजे तक ले सकते हैं। फिलहाल आरा जिला मुख्यालय विभाग को अब-तक कुल 3 ही एंबुलेंस आवंटित किए गए हैं। वहीं, सामान्य स्थिति में मोबाइल पशु चिकित्सा इकाई का सेवा रविवार और साल में पड़ने वाली तमाम छुट्टियों को छोड़कर पशुपालकों के लिए सुबह 9 बजे से शाम 5 बजे तक नियमित रूप से उपलब्ध रहेगी।