हरियाणा में बरामद RDX का मिला पाकिस्तान कनेक्शन, गैंगस्टर के माध्यम से चल रहा आतंक का धंधा

इस खबर को शेयर करें

हरियाणा के कुरुक्षेत्र में पकड़े गए आरडीएक्स का पाकिस्तान कनेक्शन सामने आया है। पंजाब का एक नामी गैंगस्टर सत्ता पाकिस्तान के लिए काम करता है। उसकी तलाश हरियाणा एसटीएफ कर रही है। आरडीएक्स पकड़े जाने के बाद से सत्ता फरार चल रहा है। शुक्रवार को भी पुलिस ने सत्ता की धरपकड़ के लिए कई जगह दबिश दी, लेकिन वह हाथ नहीं आया। सत्ता की धरपकड़ में जुटी हरियाणा एसटीएफ इस मामले में जल्द ही बड़ा खुलासा करेगी।

अभी तक की जांच में यह खुलासा हुआ है कि पंजाब पुलिस के दो मुलाजिमों के दो लड़के भी गैंगस्टर सत्ता के साथ मिले हुए हैं। पुलिस मुलाजिमों के लड़कों को इसलिए शामिल किया गया है ताकि पुलिस की अंदरूनी जानकारी गैंगस्टर को मिलती रहे। एक आरोपी रॉबिन को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है, जबकि दूसरे की तलाश जारी है। यह आरडीएक्स हैंडलर के माध्यम से आगे भेजा जाना था। आगे कहां जाना था यह पता नहीं चल पाया है। पूछताछ में पकड़े गए आरोपियों ने बताया कि उन्हें सिर्फ निर्देश मिलते थे। उसके लिए उन्हें मोटी रकम मिलती थी। आगे यह सामान किसके लिए जाता है। इस बात की जानकारी उन्हें नहीं है।

नशे के बड़े कारोबार में शामिल सत्ता
पंजाब का गैंगस्टर सत्ता इस समय नशे के भी बड़े कारोबार में शामिल है। पुलिस को पता चला है कि नशे की बड़ी खेप उसके माध्यम से पंजाब में आती है। यह खेप बार्डर एरिया से होकर जाती है। इसलिए एसटीएफ को इस मामले में पाकिस्तान कनेक्शन मिला है।

डेढ़ किलो अफीम बरामद
सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक आरोपियों के पास से करीब डेढ़ किलो अफीम बरामद हुई है। इस मामले में एनडीपीएस एक्ट के तहत भी मुकदमा दर्ज किया जाएगा। आरोपियों का हरियाणा में नशे का क्या नेटवर्क है, इस बात की तलाश चल रही है।