- अभी अभीः भीषण ट्रेन हादसाः खड़ी ट्रेन से टकराई बागमती एक्सप्रेस-मचा हाहाकार - October 11, 2024
- शादी के 10 साल बाद कराया DNA टेस्ट, सामने आया ऐसा राज़, जिसने भी सुना लगा सदमा - October 11, 2024
- पत्नी अचानक हुई लापता, पति था परेशान, फिर फेसबुक देख खुला मामला - October 11, 2024
नई दिल्ली। कर्नाटक कांग्रेस के वरिष्ठ नेता बीके हरिप्रसाद ने पाकिस्तान को लेकर बड़ा बयान दिया है. उन्होंने कहा कि पाकिस्तान बीजेपी के लिए दुश्मन राष्ट्र हो सकता है. लेकिन कांग्रेस इसे सिर्फ पड़ोसी देश के तौर पर देखता है. इस बयान पर बीजेपी ने राष्ट्रविरोधी भावनाएं उकसाने का आरोप लगाया.
हरिप्रसाद ने बीजेपी के उन आरोपों पर ये बयान दिया, जिनमें कहा गया था कि मंगलवार को कर्नाटक राज्यसभा चुनाव में कांग्रेस की जीत के बाद पाकिस्तान के समर्थन में नारेबाजी की गई थी.
हरिप्रसाद ने विधायी परिषद में कहा कि वे दुश्मन राष्ट्र के साथ हमारे संबंधों को बात करते हैं. उनके मुताबिक पाकिस्तान एक दुश्मन राष्ट्र है. लेकिन हमारे लिए पाकिस्तान कोई दुश्मन राष्ट्र नहीं है. यह हमारा पड़ोसी देश है. वे कहते हैं कि पाकिस्तान हमारा दुश्मन राष्ट्र है. हाल ही में उन्होंने एलके आडवाणी को भारत रत्न दिया. आडवाणी लाहौर में जिन्ना की कब्रगाह पर गए थे और का था कि उनके जैसा कोई भी धर्मनिरपेक्ष राष्ट्र नहीं है. क्या तब पाकिस्तान दुश्मन राष्ट्र नहीं था?
कर्नाटक बीजेपी के सोशल मीडिया हैंडल से की गई पोस्ट में कहा गया है कि पाकिस्तान को लेकर कांग्रेस का क्या रुख और स्थिति है, वह बीके हरिप्रसाद ने सदन में स्पष्ट कर दिया है. उन्होंने पाकिस्तान को बीजेपी के लिए दुश्मन और पाकिस्तान को कांग्रेस के लिए पड़ोसी बताकर यह स्पष्ट कर दिया है कि जवाहरलाल नेहरू और मोहम्मद अली जिन्ना के बीच घनिष्ठ संबंध वर्तमान पीढ़ी तक अभी भी जारी है.
बता दें कि बीजेपी का आरोप है कि मंगलवार को कर्नाटक राज्यसभा चुनाव में कांग्रेस उम्मीदवार नासिर हुसैन की जीत के बाद उनके समर्थकों नने ‘पाकिस्तान जिंदाबाद’ के नारे लगाए थे. इसके खिलाफ बीजेपी ने कर्नाटक विधानसभा की वेल में प्रदर्शन किया था.