हिमाचल की राजधानी शिमला में गुब्बारे के साथ बंधा मिला पाकिस्तानी नोट, मचा हड़कंप

Pakistani note found tied with balloon in Himachal's capital Shimla, stir
Pakistani note found tied with balloon in Himachal's capital Shimla, stir
इस खबर को शेयर करें

शिमला: हिमाचल प्रदेश की राजधानी शिमला के ननखड़ी में उस समय हड़कंप मच गया जब वहां पर गुब्बारे में बंधा हुआ पाकिस्तानी नोट मिला। शिमला के रामपुर के ननखरी में टिक्करी गांव में एक व्यक्ति को अपने खेत में फटे हुए गुब्बारे में पाकिस्तानी नोट बंधा हुआ मिला। यह घटना शुक्रवार शाम की है, जब ग्राम पंचायत नीरथ के उप प्रधान प्रेम चौहान ने पुलिस थाना अधिकारी को इस घटना की सूचना दी।

घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और नोट को अपने कब्जे में लिया। डीएसपी चंद्रशेखर ने नोट मिलने की पुष्टि करते हुए कहा कि इस मामले में फिलहाल छानबीन की जा रही है। डीएसपी चंद्रशेखर ने बताया कि नोट पर स्टेट बैंक ऑफ पाकिस्तान की मुहर लगी है।

पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार जब खेत मालिक खाना खाने बैठे थे तो उस समय खेत मालिक ने एक छोटा फटा हुआ गुब्बारा देखा, जिसमें 10 रुपये का नोट लटका हुआ था। पाकिस्तानी नोट मिलने के तुरंत बाद पुलिस को इस बारे में जानकारी दे दी गई। इस नोट में स्टेट बैंक ऑफ पाकिस्तनी नंबर BZD5522554 का मार्का है। फिलहाल पुलिस मामले की जांच में जुट गई है।