बारामूला; होली के त्योहार से पहले पाकिस्तान की एक बड़ी साजिश नाकाम हुई। सुरक्षाबलों ने बारामूला से दो आतंकियों को गिरफ्तार किया जिनके पास से भारी मात्रा में हथियार और गोला-बारूद बरामद किए गए। जानकारी के अनुसार, पुलिस और सीआरपीएफ की 176 बटालियन टीम ने एक सूचना के तहत बारामुला के गांव मोंचखुद कुंजर में आतंकवादियों की मौजूदगी की तलासी ली इस दौरान टीम ने दो संदिग्ध व्यक्तियों को पकड़ा, जिनकी पहचान मुश्ताक अहमद खान के पुत्र खुर्शीद अहमद खान और मोहि उद दीन खान के पुत्र रेयाज अहमद खान के रूप में की गई है। दोनों कुंजर क्षेत्र के रहने वाले हैं।
पुलिस ने बताया कि आरोपियों के पास से दो एके-47 मैगजीन, 15 एके-47 राउंड, प्रतिबंधित टीआरएफ के 20 खाली पोस्टर बरामद किए गए हैं। पूछताछ के दौरान संदिग्धों ने खुलासा किया कि वे प्रतिबंधित आतंकवादी संगठन लश्कर-ए-तैयबा के टीआरएफ गुट के साथ आतंकवादी सहयोगियों के रूप में काम कर रहे हैं। हालांकि आगे की जांच जारी है।