
मुजफ्फरनगर। पिछले कुछ दिनों से लगातार दहशत का पर्याय बने तेंदुए ने फिर से मुजफ्फरनगर (Muzaffarnagar) में दस्तक दे दी है।
थाना नई मंडी (New Mandi) क्षेत्र में गांव पचैंडा खुर्द (pachanda khurd) के जंगल में खेत से चारा लेने गए किसान को अपना निशाना बनाते हुए तेंदुए ने हमला कर उसे घायल कर दिया।
बताया जा रहा है कि गांव पचैंडा खुर्द (pachanda khurd) निवासी रहतू प्रजापति आज सुबह पशुओं के लिए चारा लेने गया था, जब वह चारा काट रहा था, तभी उस पर एक तेंदुए ने हमला कर दिया। पास में ही काम कर रहे दूसरे किसान ने लाठी से तेंदुए को भगाया, तो तेंदुआ किसान को छोड़कर बरुकी के जंगलों की तरफ भाग गया।
तेंदुए के हमले में किसान के चेहरे पर पंजे लगने से वह लहूलुहान हो गया। तेंदुए के हमले से किसान का एक हाथ बुरी तरह से जख्मी हो गया है। घायल किसान को उपचार के लिए गांव में ही चिकित्सक के यहां लाया गया और उपचार कराया गया, जहां से उसे रेफर कर दिया गया।