
- किसी को ‘जाओ मर जाओ’ कहना आत्महत्या के लिए उकसाना नहीं, बरी हुआ उम्रकैद पाया शख्स - September 27, 2023
- महिलाओं में किस तरह नजर आते हैं विटामिन-डी की कमी के लक्षण? जानिए कैसे दूर करें समस्या - September 27, 2023
- एक आदमी परसों 35 साल का था और अगले साल 38 का हो जाएगा, बताओ कैसे? - September 27, 2023
Parineeti Break Silence on Wedding With Raghav: परिणीति चोपड़ा (Parineeti Chopra) और राघव चड्ढा (Raghav Chadha) पर सबकी नजरें टिकी हुई हैं. पहले ऐसी खबरें आ रही थी कि एक्ट्रेस 10 अप्रैल को सगाई करके अपने रिश्ते का ऐलान कर देगीं. लेकिन ना तो परिणीति और ना ही राघव चड्ढा की तरफ से किसी तरह का आधिकारिक ऐलान किया गया. वहीं अब हाल ही में एक्ट्रेस ने राघव चड्ढा संग शादी की खबरों पर चुप्पी तोड़ी है. परिणीति ने मीडिया से बात करते हुए इन खबरों पर शॉकिंग रिएक्शन दिया है.
शादी की खबरों पर कही ये बात
परिणीति चोपड़ा (Parineeti Chopra) ने लाइफस्टाइल एशिया इंडिया से बात करते हुए बिना नाम लिए अपनी निजी लाइफ के बारे में कई बातें बताई. एक्ट्रेस ने कहा- ‘ईमानदारी से कहूं तो इस सवाल का जवाब देना काफी मुश्किल है. ऐसा इसलिए क्योंकि आपकी हर चीज दुनिया के सामने आ जाती है. हम खुद को और अपने आपको घर-घर पहुंचाने की कोशिश करते हैं. लेकिन मेरी निजी लाइफ के बारे में बात करने और बेहद पर्सनल होने के बीच काफी थिन लाइन होती है.’
जरूरत पड़ी तो दूंगी सफाई
इसके साथ ही परिणीति चोपड़ा ने कहा कि ‘अगर मुझे जरूरत पड़ी तो मैं इसे लेकर सफाई दूंगी. अगर सफाई देने की जरूरत नहीं होगी तो नहीं दूंगी. परिणीति चोपड़ा का ये बयान तेजी से वायरल हो रहा है जिसे राघव चड्ढा संग शादी की खबरों से जोड़कर देखा जा रहा है.’
सगाई के हो रहे चर्चे
कुछ दिनों से परिणीति चोपड़ा की सगाई की खबरों ने फिर से जोर पकड़ा है. इसके पीछे की वजह एक्ट्रेस की हाथ की अंगूठी है. दरअसल, परिणीति जब हाल ही में मुंबई एयरपोर्ट पर दिखाई दी तो उनके हाथ की अंगूठी पर लोगों की नजर पड़ी.एक्ट्रेस ने ये अंगूठी जिस हाथ की उंगली में पहने हुई दिखीं वो वहीं फिंगर है जिसमें लोग सगाई की अंगूठी पहनते हैं. इसके बाद से ऐसी खबरें भी उड़ने लगी कि क्या एक्ट्रेसे ने चुपके से सगाई तो नहीं कर ली.