2000 के नोट को लेकर लोग परेशान, दुकानदार हैरान… पेट्रोल पंप पर तो ऐसा है माजरा!

People are worried about 2000 notes, shopkeepers are surprised... this is the case at the petrol pump!
People are worried about 2000 notes, shopkeepers are surprised... this is the case at the petrol pump!
इस खबर को शेयर करें

नई दिल्ली: रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया ने आज से 2000 रुपये के नोट को वापस लेने का फैसला किया है. हालांकि, 30 सितंबर 2023 तक 2000 रुपये के नोट लीगल टेंडर रहेंगे. इसलिए रिजर्व बैंक ने कहा कि जिनके पास भी 2000 रुपये के नोट हैं, वो 30 सितंबर 2023 तक बदलवा लें. दरअसल, नोट बदलने की प्रक्रिया 23 मई यानी आज से शुरू होने जा रही है. देश के किसी भी बैंक के ब्रॉन्च में 20,000 रुपये तक 2000 के नोट एक बार में एक्सचेंज कराए जा सकते हैं. लेकिन रिजर्व बैंक के फैसले व्यापारी वर्ग और आम लोग दोनों को परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है. लोग 100 रुपये का सामान खरीदकर भी 2000 रुपये का नोट दे रहे हैं. पेट्रोल पंप पर लोग 150 रुपये फ्यूल डलवाकर 2000 रुपये का नोट थमा दे रहे हैं.

असमंजस की स्थिति
Modi के पूर्व मुख्य सचिव का दावा – 2000 को गरीबों का नोट नहीं मानते थे PM
2000 रुपये के गुलाबी नोट को लेकर इस समय मार्केट में काफी असमंजस की स्थिति है. लोग भी परेशान हैं और दुकानदार भी परेशान हैं. दोनों ही थोड़ी सी बात पर पैनिक हो जा रहे हैं. हरियाणा के करनाल में सबसे ज्यादा 2000 रुपये के नोट लिए भीड़ पेट्रोल पंप पर नजर आ रही है. लोग 2000 रुपये का नोट लेकर पेट्रोल पंप पर आ रहे हैं और 150 रुपये का पेट्रोल डलवाकर बचे खुल्ले पैसे की मांग कर रहे हैं. इस वजह से पेट्रोल पंप मालिकों की परेशानियां बढ़ गई हैं. आखिर इतने खुल्ले पैसे कैसे लोगों को दिए जाएं.

ऐसे में पेट्रोल पंप मालिकों का कहना है 2000 का नोट तो ले लेंगे पर 100,150 रुपये के पेट्रोल के लिए अगर लोग 2000 का नोट देंगे तो उन्हें भी दिक्कतों का सामना करना पड़ेगा. ऐसे में मालिकों का कहना है कि अगर लोग 1200,1500 रुपये या इससे ज्यादा रुपये का पेट्रोल डलवाएंगे तो ही 2000 रुपये के नोट लिए जाएंगे. इसी के चलते उनकी तरफ से मीटिंग भी की गई है.

बाहर आ रहे हैं रखे नोट
पेट्रोल पर पहुंच रही आम पब्लिक का कहना है कि जब तक 2000 रुपये के नोट वैध हैं तब सभी को इसे स्वीकार करना चाहिए. इसी को लेकर सोमवार को पेट्रोल पंपों पर आम दिनों के मुकाबले ज्यादा भीड़ देखने को मिली, क्योंकि अधिकतर ग्राहक 2000 के नोट लेकर पेट्रोल भरवाने पहुंचे थे. पेट्रोल पंप मालिकों के साथ ये समस्या है कि अगर ग्राहक 200 रुपये के पेट्रोल भरवाने के बाद 2000 के नोट देते हैं तो फिर उन्हें 1800 रुपये बाकी कैसे रिटर्न करें. इस वजह से पिछले दो दिनों से पेट्रोल पंपों पर भीड़ बढ़ती हुई दिखाई दी. मार्केट में पहले से ज्यादा अब 2000 रुपये के नोट आ रहे हैं और लोगों के घरों में या पॉकेट में जो 2000 के नोट पड़े थे लोग अब उसे बाहर निकाल रहे हैं.

2000 के नोट बदलने के लिए पेट्रोल पंप बने फोकल प्वाइंट
राजधानी दिल्ली के पेट्रोल पंप 2000 रुपये के नोट बदलने के लिए फोकस प्वाइंट बन गए हैं. वहां लोगों की लंबी कतारें देखने को मिल रही हैं. जिन लोगों के पास बैंक खाता नहीं है, वे भी नोट बदलवाने के लिए आसान तरीके की तलाश कर रहे हैं. पेट्रोल पंप एक सेल्समैन वासुदेव यादव ने कहा कि 24 घंटे के भीतर हमें 2000 के नोटों में कम से कम दो लाख रुपये मिले हैं. आमतौर पर हमें अधिकतम 2000 के 10 नोट मिलते थे. एक और सेल्समैन ने कहा कि आमतौर पर हमें 2000 के नोट मुश्किल से मिलते थे, अब सुबह से ही 2000 के ही नोट देखने को मिल रहे हैं. मुझे कम से कम 20 लोगों को मना करना पड़ा कि मेरे पास छुट्टे पैसे नहीं हैं.