- Uttarakhand: ध्रुव रावत ने जीता ऑल इंडिया बैडमिंटन टूर्नामेंट, गोल्ड जीत कर लौटा पहाड़ का बेटा - November 3, 2024
- उत्तराखंड में 200 सफल व्यवसायियों का होगा एक बड़ा सम्मेलन, सरकार को स्वरोजगार को बढ़ावा देने के देंगे सुझाव - November 3, 2024
- उत्तराखंड में नगर निकाय चुनाव का काउंडाउन शुरू, आरक्षण पर फाइनल मुहर के साथ जारी होगी अधिसूचना - November 3, 2024
OMG 2: अक्षय कुमार की फिल्म ‘ओएमजी 2’ (OMG 2) फिल्म का टीजर रिलीज होते ही विवादों में आ गया है. इस फिल्म में अक्षय कुमार भोलेनाथ तो वहीं पंकज त्रिपाठी कांति शरन के किरदार में नजर आएंगे. टीजर में कुछ सीन्स और डायलॉग्स ऐसे दिखाए गए हैं जिसे देखकर कुछ लोग भड़क गए हैं. यहां तक कि मेकर्स से इन सीन्स और डायलॉग्स को हटाने की मांग हो रही है. टीजर पर बढ़ते बवाल के बीच अब सेंसर बोल्ड ने फिल्म की रिलीज पर रोक लगा दी है. इसके साथ ही फिल्म को रिव्यू के लिए भेजा है जिस पर जल्द फैसला आ सकता है.
सीन्स और डायलॉग पर आपत्ति
टीजर में एक सीन दिखाया गया है कि भोलनाथ के रूप में नजर आने वाले अक्षय कुमार (Akshay Kumar) का रुद्राभिषेक रेलवे के पानी से किया जा रहा है. इसके साथ ही कुछ डायलॉग्स पर भी लोगों ने आपत्ति जताई है. जिसके बाद सेंसर बोर्ड ने बवाल ज्यादा ना बढ़े इसे देखते हुए फिल्म की रिलीज पर फिलहाल के लिए रोक लगाई है. साथ ही फिल्म को रिव्यू कमेटी के पास भेजा है. ये फिल्म 11 अगस्त को थियेटर में रिलीज होने वाली है.
अगर फ़िल्म में अक्षय कुमार भगवान शिव के रूप में बने हैं तो कृपया इस सीन से फ़िल्म को हटाया जाए.. रेलवे के इस पानी से महादेव शिव का जलाभिषेक करते दिखाया गया हैं, ये हिंदुओं की आस्था से खेलने जैसा है. @Sadhvi_prachi @beingarun28 #OMG2 #AkshayKumar𓃵 pic.twitter.com/it0RzPk8vx
— Shikhar Negi (@ImshikharNegi) July 11, 2023
सेंसर बोल्ड हुआ सतर्क
इंडिया टुडे की खबर के मुताबिक सूत्र ने बताया है कि ‘फिल्म को रिव्यू कमेटी के पास भेजा गया है. जिसके कि डायलॉग्स और सीन को लेकर कोई भी विवाद ना खड़ा हो. आदिपुरुष फिल्म को लेकर लोगों की भावनाएं आहत हुई थी. इस फिल्म से ऐसा ना हो इसी वजह से ये कदम उठाया गया. ऐसा इसलिए भी क्योंकि फिल्म का मुख्य विषय भगवान से जुड़ा हुआ है. इसी वजह से फिल्म का रिव्यू और ध्यान से करना बनता है.’
So @akshaykumar is using drainage water, dirty water from the train to do the “abhishek” of Mahadev in #OMG2Teaser
This Canadian deserves all the insults he gets. No wonder why #OMG2 will be his back to back 8th disaster pic.twitter.com/VDtQ8kEPuW
— काली🚩 (@SRKsVampire_) July 11, 2023
इस सीन को लेकर हो रही आपत्ति
किस डायलॉग को लेकर आपत्ति जताई जा रही है ये तो अभी तक क्लियर नहीं है लेकिन सोशल मीडिया फिल्म के एक सीन को आपत्ति जताने वाले ट्वीट वायरल हो रहे है.ये वही सीन है जिसमें भोलनाथ के रूप में फिल्म में नजर आने वाले अक्षय कुमार का रुद्राभिषेक रेलवे के पानी से हो रहा है. इस सीन पर आपत्ति जताते हुए एक यूजर ने लिखा- ‘तो क्या अक्षय कुमार ट्रेन का गंदा पानी महादेव के अभिषेक के लिए इस्तेमाल कर रहे हैं.’ दूसरे यूजर ने लिखा- ‘अगर फिल्म में अक्षय कुमार भगवान शिव के रूप में बने हैं तो कृपया इस सीन से फिल्म को हटाया जाए. रेलवे के इस पानी से महादेव शिव का जलाभिषेक करते दिखाया गया हैं, ये हिंदुओं की आस्था से खेलने जैसा है.’ तीसरे यूजर ने लिखा-‘अक्षय कुमार जी हम आपके प्रशंसक हैं यह आपको याद रहे कि ऐसा कुछ ना हो जिससे सनातन धर्म के लोगों की धार्मिक भावनाएं आहत हो.’