
- अभी अभीः यूपी में इस चर्चित BJP विधायक के फ्लैट में लटकी मिली युवक की लाश, मच गया कोहराम-यहां देंखे - September 25, 2023
- यूपी: नशे की लत छोड़ने की कोशिश में इकलौता बेटा बन गया खूंखार, मां को डंडे से काटा; पिता पर भी हमला किया - September 25, 2023
- यूपी: सत्संगियों की ‘एसपीजी’ से लेकर ‘फौजी विंग’ तक तैयार, महिलाओं और बच्चों को लाठी-हथियार चलाने का प्रशिक्षण - September 25, 2023
मुजफ्फरनगर। विश्व तंबाकू निषेध दिवस पर लोगों को स्वास्थ्य के प्रति जागरूक किया गया। सीएमओ डॉ महावीर सिंह फौजदार ने कहा कि तंबाकू हमारे शरीर को गंभीर बीमारियां देता है।
जिला अस्पताल, महिला अस्पताल व सीएमओ कार्यालय में तंबाकू की रोकथाम के लिए हस्ताक्षर अभियान चलाया गया और तंबाकू का सेवन नहीं करने की शपथ दिलाई गई. इसके साथ ही एसडी कॉलेज ऑफ फार्मेसी में मनोचिकित्सक मनोज कुमार और मनोचिकित्सक डॉ अर्पण जैन द्वारा संगोष्ठी का आयोजन किया गया। छात्रों को तंबाकू के दुष्परिणामों के बारे में बताया गया और तंबाकू का सेवन न करने का आह्वान किया गया।
सीएमओ डॉ महावीर सिंह फौजदार ने कहा कि तंबाकू का सेवन करने वाले व्यक्ति को हृदय रोग, कैंसर, फेफड़ों की बीमारियों के अलावा तंबाकू से जुड़ी कई अन्य बीमारियों का खतरा बना रहता है. नोडल अधिकारी डॉ. प्रशांत कुमार ने कहा कि धूम्रपान से शरीर पर कई तरह के प्रतिकूल प्रभाव पड़ते हैं। तंबाकू में पाया जाने वाला निकोटिन मस्तिष्क और मांसपेशियों को प्रभावित कर रक्तचाप को बढ़ाता है।