मुजफ्फरनगर में विश्व तंबाकू निषेध दिवस पर लोगों को स्वास्थ्य के प्रति जागरूक किया गया

People were made health conscious on World No Tobacco Day in Muzaffarnagar
People were made health conscious on World No Tobacco Day in Muzaffarnagar
इस खबर को शेयर करें

मुजफ्फरनगर। विश्व तंबाकू निषेध दिवस पर लोगों को स्वास्थ्य के प्रति जागरूक किया गया। सीएमओ डॉ महावीर सिंह फौजदार ने कहा कि तंबाकू हमारे शरीर को गंभीर बीमारियां देता है।

जिला अस्पताल, महिला अस्पताल व सीएमओ कार्यालय में तंबाकू की रोकथाम के लिए हस्ताक्षर अभियान चलाया गया और तंबाकू का सेवन नहीं करने की शपथ दिलाई गई. इसके साथ ही एसडी कॉलेज ऑफ फार्मेसी में मनोचिकित्सक मनोज कुमार और मनोचिकित्सक डॉ अर्पण जैन द्वारा संगोष्ठी का आयोजन किया गया। छात्रों को तंबाकू के दुष्परिणामों के बारे में बताया गया और तंबाकू का सेवन न करने का आह्वान किया गया।
सीएमओ डॉ महावीर सिंह फौजदार ने कहा कि तंबाकू का सेवन करने वाले व्यक्ति को हृदय रोग, कैंसर, फेफड़ों की बीमारियों के अलावा तंबाकू से जुड़ी कई अन्य बीमारियों का खतरा बना रहता है. नोडल अधिकारी डॉ. प्रशांत कुमार ने कहा कि धूम्रपान से शरीर पर कई तरह के प्रतिकूल प्रभाव पड़ते हैं। तंबाकू में पाया जाने वाला निकोटिन मस्तिष्क और मांसपेशियों को प्रभावित कर रक्तचाप को बढ़ाता है।