Petrol-Diesel Price: पेट्रोल-डीजल के दाम हुए अपडेट, चेक करें ताजा रेट

Petrol-Diesel Price: Petrol-Diesel Price Updated, Check Latest Rate Before Leaving Home
Petrol-Diesel Price: Petrol-Diesel Price Updated, Check Latest Rate Before Leaving Home
इस खबर को शेयर करें

Petrol-Diesel Price Today : तेल कंपनियों ने आज सुबह 6 बजे पेट्रोल-डीजल के दाम अपडेट कर दिए हैं. पिछले 72 दिनों से पेट्रोल-डीजल के दाम स्थिर हैं. आखिरी बार केंद्र की मोदी सरकार ने 21 मई को पेट्रोल-डीजल के पर एक्साइड ड्यूटी कम की थी. इसके बाद देशभर में पेट्रोल 9.50 रुपये और डीजल 7 रुपये प्रति लीटर सस्ता हो गया. केंद्र सरकार के फैसले के बाद राजस्थान, झारखंड और महाराष्ट्र में भी राज्य सरकारों ने वैट कम करके लोगों को राहत दी.

बढ़ सकते हैं पेट्रोल-डीजल के रेट
देश की सबसे बड़ी सरकारी तेल कंपनी इंडियन ऑयल कॉरपोरेशन (IOC) घाटे में तेल बेच रही है. एक रिपोर्ट के मुताबिक, IOC ने चालू वित्त वर्ष की अप्रैल-जून तिमाही में पेट्रोल 10 रुपये प्रति लीटर के नुकसान पर बेचा है. इसके अलावा डीजल की बिक्री पर कंपनी को प्रति लीटर 14 रुपये का नुकसान हुआ है. ऐसे में माना जा रहा है कि पेट्रोल-डीजल के दाम बढ़ सकते हैं.

जानिए आपके शहर का दाम?
– दिल्ली पेट्रोल 96.72 रुपये और डीजल 89.62 रुपये प्रति लीटर
– मुंबई पेट्रोल 111.35 रुपये और डीजल 97.28 रुपये प्रति लीटर
– चेन्नई पेट्रोल 102.63 रुपये और डीजल 94.24 रुपये प्रति लीटर
– कोलकाता पेट्रोल 106.03 रुपये और डीजल 92.76 रुपये प्रति लीटर
– नोएडा में पेट्रोल 96.57 रुपये और डीजल 89.96 रुपये प्रति लीटर
– लखनऊ में पेट्रोल 96.57 रुपये और डीजल 89.76 रुपये प्रति लीटर
– जयपुर में पेट्रोल 108.48 रुपये और डीजल 93.72 रुपये प्रति लीटर
– तिरुवनंतपुरम में पेट्रोल 107.71 रुपये और डीजल 96.52 रुपये प्रति लीटर
– पोर्टब्‍लेयर में पेट्रोल 84.10 रुपये और डीजल 79.74 रुपये प्रति लीटर
– पटना में पेट्रोल 107.24 रुपये और डीजल 94.04 रुपये प्रति लीटर
– गुरुग्राम में 97.18 रुपये और डीजल 90.05 रुपये प्रति लीटर
– बेंगलुरु में पेट्रोल 101.94 रुपये और डीजल 87.89 रुपये प्रति लीटर
– भुवनेश्वर में पेट्रोल 103.19 रुपये और डीजल 94.76 रुपये प्रति लीटर
– चंडीगढ़ में पेट्रोल 96.20 रुपये और डीजल 84.26 रुपये प्रति लीटर
– हैदराबाद में पेट्रोल 109.66 रुपये और डीजल 97.82 रुपये प्रति लीटर

यहां मिल रहा सबसे सस्ता पेट्रोल-डीजल
देशभर में एक ओर जहां महंगाई आसमान छू रही है, वहीं पोर्टब्लेयर में सबसे सस्ता पेट्रोल-डीजल बिक रहा है. पोर्टब्लेयर में पेट्रोल 84.10 रुपये और डीजल 79.74 रुपये प्रति लीटर बिक रहा है. हाल ही में महाराष्ट्र सरकार ने पेट्रोल पर 5 रुपये और डीजल पर 3 रुपये प्रत‍ि लीटर की राहत दी थी.