मध्यप्रदेश में सट्टा बाजार ने बढ़ाई भाजपा की टेंशन, BJP को भारी नुकसान

Phalodi Satta Bazar: Satta Bazar increases BJP's tension in Madhya Pradesh, BJP suffers huge loss
Phalodi Satta Bazar: Satta Bazar increases BJP's tension in Madhya Pradesh, BJP suffers huge loss
इस खबर को शेयर करें

भोपाल: : मध्यप्रदेश लोकसभा चुनावों के उम्मीदवारों की किस्तम का फैसला 4 जून को होने वाली काउटिंग में होगा। कौन कहां से जीतेगा, कौन हारेगा? किसकी बनेगी सरकार, इसको लेकर देश और प्रदेश में चर्चाओं का दौर जारी है। इसी कड़ी में देश के प्रमुख फलौदी सट्टा बाजार पर भी देशकी निगाहें टीकी हुई है। हाल ही में सट्टा बाजार के आंकड़े सामने आए है आंकड़े सामने आने के बाद प्रदेश में हलचल मचा गई है।

फलोदी सट्टा बाजार ने सबसे ज्यादा टेंशन बीजेपी को दी है। सट्टा बाजार में सटोरियों ने भाव के अनुसार कौन जीतेगा, कितनी सीटे जीतेगा का अनुमान लगाया है। लोकसभा चुनाव से पहले सट्टा बाजार के आंकड़े चौंकाने वाले हैं। फलोदी सट्टा बाजार के अनुसार देश में बीजेपी 330 से 333 सीटें जीत रही है। तो वही कांग्रेस के खाते में 41 से 43 सीटें आती दिखाई दे रही है।

मध्यप्रदेश में भाजपा को नुकसान
मध्यप्रदेश में एक तरफ बीजेपी प्रदेश की सभी 29 लोकसभा सीटें जीतने का दावा कर रही है। तो वही दूसरी तरफ फलोदी सट्टा बाजार बीजेपी को टेंशन दे रहा है। फलोदी सट्टा बाजार के अनुमान के अनुसार मध्यप्रदेश में बीजेपी के खाते में 24 से 25 सीटें आने की संभावना है, जबकि कांग्रेस की सीटें बढ़ने की संभावना है। सट्टा बाजार का कहना है कि कांग्रेस दो सीटे जीत सकती है? यानि कांग्रेस को एक सीट का फायदा हो सकता है।

सट्टा बाजार दे रहा भाव?
फलोदी सट्टा बाजार के एक सटोरिए के अनुसार बीजेपी की 330—333 सीटों पर 1 रूपये का भाव मिल रहा है। जबकि बीजेपी को 350 सीटें जीतने पर 3 रूपये का भाव दिया जा रहा है। तो वही 400 सीटे जीतने पर 12 रूपये से लेकर 15 रूपए का भाव दिया जा रहा है। सट्टा बाजार के अनुमान के अनुसार बीजेपी को देशभर में 300 सीटे निश्तिच तौर पर मिलने की संभावना जताई है।

क्या है फलोदी सट्टा बाजार
आपको बता दे कि फलोदी एक जिला है जो राजस्थान में स्थित है। यहां देशभर में होने वाले चुनाव, क्रिकेट, खेलकूदों पर सट्टा लगाया जाता है। कहा जाता है फलोदी सट्टा बाजार का अबतक का आंकलन सटीक आया है। मध्यप्रदेश में विधानसभा चुनाव के दौरान भी फलोदी सट्टा बाजार का अनुमान सटीक आया था।