
- देवर संग बिस्तर पर आपत्तिजनक हालत में थी भाभी, दोनों को साथ देखकर बोला पति-जी लो अपनी जिंदगी - December 11, 2023
- यूपी में जाडे का कहरः अगले 48 घंटे में 4 से 5 डिग्री गिरेगा पारा, जानें मौसम विभाग की भविष्यवाणी - December 11, 2023
- ट्रेन में बाथरूम गई थी लड़की, शख्स ने दरवाजा लॉक कर किया रेप, चीख-चीखकर बताई आपबीती - December 11, 2023
कीव: यूक्रेन पर रूसी हमले (Russia-Ukraine War) के बीच हथियारों से लैस एक महिला की फोटो वायरल हो रही है. तस्वीर में दिखाया गया है कि महिला के हाथ में एक आधुनिक गन है और पास में दूसरी बंदूक और काफी सारी बुलेट्स रखी हुई हैं. दरअसल, इस महिला का नाम अलीसा है, जो यूक्रेन की राजधानी कीव की रहने वाली हैं. अलीसा की उम्र 38 साल बताई जा रही है और उनका एक 7 साल का बच्चा भी है. वो आर्म्ड फोर्स का मिलिट्री रिजर्व कहे जाने वाले प्रादेशिक रक्षा बल में शामिल हुई हैं.
एक साल की कड़ी ट्रेनिंग ली
न्यूज एजेंसी Reuters के मुताबिक, फोर्स ज्वाइन करने के साथ अलीसा साइबर सुरक्षा में काम करने वाले ऑर्गनाइजेशन में मीडिया रिलेशन स्पेशलिस्ट भी हैं. अलीसा ने अपनी ऑफिस जॉब के साथ शूटिंग की ट्रेनिंग की और उसके बाद उन्होंने युद्ध कौशल सीखा, जिसमें उन्हें लगभग 1 साल का समय लगा. इसके बाद वे डिफेंस यूनिट में शामिल हो गईं. हालांकि, अलीसा नहीं चाहतीं कि उन्हें अपनी स्किल्स का प्रयोग युद्ध में करना पड़े. क्योंकि वो युद्ध को तबाही की नजरों से देखती हैं.
‘मुझे पता है युद्ध में क्या करना है’
अलीसा के पास 2 कैलिबर गन हैं. जिनमें से एक को वे अपने घर पर रखती हैं और एक गन को ट्रेनिंग पर लेकर जाती हैं. उन्होंने Reuters से कहा, ‘युद्ध के माहौल में मुझे पता है कि एक असुरक्षित स्थान से सुरक्षित स्थान तक कैसे जाना है. मैं समझती हूं कि अगर मैं आग में हूं, तो मुझे क्या करना है. मुझे पता है कि अगर दोस्त, नागरिक या मेरे पड़ोसी आग में फंस जाते हैं तो मुझे उनकी मदद कैसे करनी है’.
50 देशों की कर चुकी हैं यात्रा
अलीसा मोटर साइकिल की काफी बड़ी फैन हैं और वे अपने पति के साथ करीब 50 देश भी घूम चुकी हैं. अलीसा हमेशा यह कोशिश करती हैं कि उनकी ट्रेनिंग न छूटे. उन्होंने कहा, ‘मैं पूरी कोशिश करती हूं कि ट्रेनिंग किसी भी सूरत में न छूटे. मुझे ट्रेनिंग पर जाने से कोई नहीं रोक सकता. मुझे हमेशा नई-नई स्किल्स सीखना पसंद है, जिससे मेरा आत्मविश्वास और साहस बढ़ जाता है’.